Menu Close

कर्नाटक : हिंदुओं की दुकान से खरीदारी पर मुस्लिम महिलाओं को कट्टरपंथियों ने धमकाया

कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जिहादी गुंडे हिंदुओं की दुकान से सामान खरीदने वाली मुस्लिम महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।

इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में हिंदू दुकान से सामान खरीदने पर मुस्लिम महिलाओं के जिहादी भीड़ को साथ गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में जिहादी भीड़ ने दावणगेरे की सड़कों पर मुस्लिम महिलाओं के एक समूह से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया, जो हिंदू दुकान से खरीददारी करने निकली थीं।

एक लड़का बुर्का पहने मुस्लिम महिला के हाथ से नारंगी रंग के थैले छीन लेता है और फिर जिहादी भीड़ दो मुस्लिम महिलाओं को ऑटो में बैठने के लिए मजबूर करता है, ताकि वो हिंदू दुकान जाकर सामान वापस करके आएँ।

टाइम्स नाऊ भी इस विषय में रिपोर्ट कर चुका है ।

इसी तरह, एक अन्य जिहादी भीड़ ने दावणगेरे शहर के एक अन्य हिस्से में इसी तरह एक दुकान पर खरीददारी के लिए गई दो महिलाओं और एक बच्चे को धमकी दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्दू में बात कर रहे एक शख्स बुर्का पहने महिला और उसके बच्चे को कपड़े की दुकान में प्रवेश नहीं करने के लिए धमकाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना दावणगेरे शहर के क्लॉक टॉवर के पास की है।

उर्दू में बोलने वाली भीड़ को महिलाओं को ‘मालाबार कॉटन्स’ नामक दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए धमकाते हुए देखा जा सकता है और बार-बार यह कहते हैं कि वह लगातार चेतावनी देने के बावजूद उस दुकान पर क्यों गईं।

एक डरा हुआ बच्चा भी यह कहते हुए देखा गया कि उन्होंने दुकान से कुछ नहीं खरीदा। हालाँकि ऑपइंडिया इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि ‘मालाबार कॉटन्स’ का मालिक हिन्दू है, मगर वीडियो देखकर लगता है कि यह हाल का ही है, क्योंकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लोगों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *