कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जिहादी गुंडे हिंदुओं की दुकान से सामान खरीदने वाली मुस्लिम महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।
इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में हिंदू दुकान से सामान खरीदने पर मुस्लिम महिलाओं के जिहादी भीड़ को साथ गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में जिहादी भीड़ ने दावणगेरे की सड़कों पर मुस्लिम महिलाओं के एक समूह से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया, जो हिंदू दुकान से खरीददारी करने निकली थीं।
This is what happening now in Davangere, Karnataka. Common Muslim People are buying clothes and goon muslims are stopping them and asking them to return for some who already bought. Retweet until it reaches karnataka police. @BSYBJP @CMofKarnataka pic.twitter.com/2ORekfBMAy
— sunil kumar sc (@LegendSoma) May 17, 2020
एक लड़का बुर्का पहने मुस्लिम महिला के हाथ से नारंगी रंग के थैले छीन लेता है और फिर जिहादी भीड़ दो मुस्लिम महिलाओं को ऑटो में बैठने के लिए मजबूर करता है, ताकि वो हिंदू दुकान जाकर सामान वापस करके आएँ।
टाइम्स नाऊ भी इस विषय में रिपोर्ट कर चुका है ।
#Breaking | 2 Muslim women targeted by men of Muslim community for buying clothes for Ramzan from a non-Muslim shop in Karnataka’s Davanagere.
Details by TIMES NOW’s Deepak. pic.twitter.com/WYbrAT2d82
— TIMES NOW (@TimesNow) May 18, 2020
इसी तरह, एक अन्य जिहादी भीड़ ने दावणगेरे शहर के एक अन्य हिस्से में इसी तरह एक दुकान पर खरीददारी के लिए गई दो महिलाओं और एक बच्चे को धमकी दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्दू में बात कर रहे एक शख्स बुर्का पहने महिला और उसके बच्चे को कपड़े की दुकान में प्रवेश नहीं करने के लिए धमकाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना दावणगेरे शहर के क्लॉक टॉवर के पास की है।
"Jamaats have said not to purchase from Hindu shops, yet you do this!"
Watch how a peaceful man scolds a peaceful woman for visiting a Hindu shop to buy dress materials! pic.twitter.com/EygouPoWUm
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) May 15, 2020
उर्दू में बोलने वाली भीड़ को महिलाओं को ‘मालाबार कॉटन्स’ नामक दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए धमकाते हुए देखा जा सकता है और बार-बार यह कहते हैं कि वह लगातार चेतावनी देने के बावजूद उस दुकान पर क्यों गईं।
एक डरा हुआ बच्चा भी यह कहते हुए देखा गया कि उन्होंने दुकान से कुछ नहीं खरीदा। हालाँकि ऑपइंडिया इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि ‘मालाबार कॉटन्स’ का मालिक हिन्दू है, मगर वीडियो देखकर लगता है कि यह हाल का ही है, क्योंकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लोगों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है।