Menu Close

आलिया सिद्दीकी से दोबारा हो गई हूँ अंजना किशोर पांडे : नवाजुद्दीन की बीवी ने भेजा तलाक का नोटिस

बॉलीवुड में अपने किरदार में दम भरने के कारण पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पारिवारिक जीवन को लेकर आई खबर ने कल (मई 18, 2020) सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, बॉम्बे टाइम्स ने सोमवार शाम को बताया कि नवाजुद्दीन को उनकी पत्नी आलिया की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसके मुताबिक अब वह नवाज से तलाक व मेंटेनेंस चाहती हैं।

बॉम्ब्से टाइम्स से बात करते हुए नवाज की पत्नी ने कहा, “कई बाते हैं जो मैं इस वक्त पब्लिक में नहीं लाना चाहती। लेकिन हम दोनों के बीच प्रॉब्लम्स की शुरुआत शादी के तुरंत बाद करीब दस साल पहले ही शुरू हो गई थीं।”

आलिया ने बताया, “2 महीने के लॉकडाउन ने उन्हें आत्ममंथन के लिए काफी वक्त दे दिया। शादी में सेल्फ-रिस्पेक्ट काफी जरूरी है। वो मेरी खत्म हो चुकी है, मेरे पास नहीं बची है। मुझे ऐसे महसूस करवाया गया जैसे मैं कुछ हूँ ही नहीं। मैंने हमेशा अकेला महसूस किया।”

आलिया के मुताबिक नवाज का भाई शमास भी इन सबके पीछे एक वजह है। उनका कहना है, “मैंने वापस अपना नाम अंजना किशोर पांडेय कर लिया है। मैं नहीं चाहती कि कोई बार-बार ये याद दिलाए कि मैं किसी और की पहचान का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही हूँ।”

आलिया ने कहा कि उन्होंने फिलहाल भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। जो होगा देखा जाएगा। लेकिन वह यह शादी अब और नहीं चाहतीं। समझौते का कोई सवाल ही नहीं। इतना ही नहीं आलिया अपने दोनों बच्चों की कस्टडी भी चाहती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को बड़ा किया है और अपने पास रखना चाहती हैं।

वहीं आलिया के वकील ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, “हमने नवाज सिद्दीकी को 7 मई को ईमेल व व्हॉट्सअप के जरिए लीगल नोटिस भेजा है। लॉकडाउन के कारण हम उसे पोस्ट नहीं कर सकते थे। हमारी मुअक्किल श्रीमती सिद्दकी ने भी उन्हें नोटिस भेजा है। पर अभी तक उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस में मेंनटेंनेंस और डायवोर्स की बात है। हालाँकि हम यह नहीं बता सकते कि नोटिस में क्या है क्योंकि आरोप काफी गंभीर हैं और सिद्दीकी के परिवार के लिए यह संवेदनशील मामला है।”

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने इस संबंध में नवाजुद्दीन के घर वालों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन वे फिलहाल इन बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन को लेकर खबरे हैं कि वे इस समय उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में पहुँचे हुए हैं। उनके भाई का कहना है कि वे अपनी माँ को घर छोड़ने आए हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वे वहाँ ईद मनाने गए हैं।

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई से यूपी तक जाने के लिए प्रशासन से जरूरी परमिशन ली थी। नवाज के भाई शमास सिद्दीकी ने इस परमिशन की एक कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उन्होंने ट्वीट कर रहा है कि उनकी मां काफी बीमार हैं और इसलिए उनका परिवार मुंबई से सफर करके होम टाउन पहुँचा है। परमिशन लेटर में भी लिखा है कि नवाज का परिवार स्वास्थ्य कारणों से सफर कर रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *