गोवा इनक्विजिशन : सेंट जेवियर और ईसाई मिशनरियों द्वारा हुए छुपाए गए अत्याचार
दुर्भाग्य से भारत को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वे सिर्फ मुस्लिम आक्रमणकारी नहीं थे । अन्य लोग भी कुछ अलग इरादों से भारत आए थे। कॉन्स्टेंटिनोपल जब अरब नियंत्रण में आया उसके बाद, 1498 में वास्को डि गामा द्वारा खोजे गए महासागर मार्ग से केप-ऑफ गुड ऑफ होप के माध्यम से पुर्तगाली भारत पहुंचे ।
पोर्गुगिज कॅथोलिक चर्च द्वारा किए गए गोवा इनक्विजिशन को सभी समकालीन वर्णनों में से सबसे अधिक हिंसक माना गया है । हिन्दुओं को 1560 से 1812 के बीच 252 वर्षों तक अत्याचारी पोर्तुगाली शासकों के राज में सहना पडा यह एक बर्बरतापूर्वक, अमानवीय और कट्टर इनक्विजिशन है । यह ऑनलाइन प्रदर्शनी हमें 16 वीं शताब्दी में मिशनरियों द्वारा गोवा में हिंदू नरसंहार के विषय में बताती है। इस प्रदर्शनी में हिंदुओं को मिशनरियों द्वारा दिया गया बर्बरतापूर्वक व्यवहार देखने को मिलता है।
?️ Inauguration of Online Exhibition
www.goainquisition.info
?️ Date : 30 May, 2020
⏰ Time : 7:00 PM to 8:30 PM
Watch Live :
Youtube.com/HinduJagruti
Facebook.com/HinduAdhiveshan
Twitter.com/HinduJagrutiOrg