उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बसपा नेता व हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जाहिद के बेटे के निकाह में सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का जमकर मखौल उड़ाया। निकाह में बार बालाओं को डांस हुआ। घटना मंगलवार (मई 26, 2020) की है।
In a viral video, more than 10-15 people can be seen participating in a dance program. It was a wedding function for which the host had arranged the dance event at his residence. FIR registered. Investigation underway: Muniraj, Aligarh SSP. pic.twitter.com/mqRi9lshgJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2020
कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जाहिद व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक घटना सासनी गेट के सराय सुल्तानी मोहल्ले की है, जहाँ पर अधिकतम कोरोना संक्रमितों के मिलने की वजह से 100% लॉकडाउन है। इसके बावजूद बसपा नेता ने ये कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी है और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। लोग स्टेज के पास आकर बार बालाओं के ऊपर पैसे भी लुटा रहे हैं। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि अलीगढ़ के तीन थाना क्षेत्र- सदर कोतवाली, सासनी गेट और देहली गेट थाना क्षेत्र में 100 फीसदी लॉकडाउन किया गया है।