कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में शनिवार (30मई 2020) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छुपे होने की खुफ़िया जानकारी मिली थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कश्मीर के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। ढेर किए गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
#UPDATE Two terrorists have been neutralised in the encounter that broke out between terrorists and security forces in Wanpora area of Kulgam, today. Arms and ammunition recovered. Search operation underway: Jammu and Kashmir Police https://t.co/7WQQpqvv90
— ANI (@ANI) May 30, 2020
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि दो आतंकी वामपोरा इलाके में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए है। लेकिन वे घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले ही सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन के तहत उनका खात्मा कर दिया।
#KulgamEncounterUpdate: 02 terrorists killed. #Identity being ascertained. #Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 30, 2020
मारे गए दोनों आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा था। मगर अब अधिकारियों ने साफ किया है कि दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं। उनकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले कुलगाम सेक्टर के मंजगाम में 25 मई की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। 6 मई को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में हिजबुल के कश्मीर कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था। इसके बाद 16 मई को डोडा में हुए एनकाउंटर में खोत्रा गाँव में ताहिर के होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 17 मई को वह भी मारा गया था।
बीते दिनों सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी की पहचान की थी। इसमें IED प्लांट की गई थी।