Menu Close

शिवराज्याभिषेक दिन के अवसर पर ट्रेंड हुआ #Shivrajyabhishek_Din

आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी (4.6.2020) को छत्रपति शिवाजी महाराजजी का तिथीनुसार शिवराज्याभिषेक दिन है । स्वाभिमान की साक्षात मूर्ति शिवाजी राजा आज ही के दिन छत्रपति हुए । आयु के १६ वे वर्ष में ही हिंदवी स्वराज्य स्थापन करने की शपथ लेकर इस कार्य में स्वयं को पूर्णतः समर्पित कर दिया ।

ऐसे महान राजा को वंदन करने हेतु आज धर्मप्रेमियों ने सवेरे से ही ट्विटर पर #Shivrajyabhishek_Din इस हॅशटॅग से ट्विट्स करना आरंभ किया । कुछ ही देर में यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ और तिसरे स्थान पर था । इस ट्रेंड में ४० हजार से अधिक ट्विट्स किए गए । इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज यह हॅशटॅग भी ट्रेंड हुआ ।

ट्विट्स में एक धर्मप्रेमी ने कहा, शौर्य, पराक्रम, शारीरिक क्षमता, ध्येय, कुशल संगठन, कठोर तथा नियोजनबद्ध प्रशासन, नीतिज्ञ, साहस, दूरदृष्टि आदि उच्च कोटि के गुण महाराज के व्यक्तित्त्व में थे । आज के राजनेता को भी इन गुणों को आत्मसात करना चाहिए ।

अन्य एक ने कहा, महाराज द्वारा निर्मित किले अभूतपूर्व है । वे आज भी पराक्रम की साक्ष्य देते है । किंतु कुछ किलोें की दुरावस्था हुई है । सरकार ने इसकी ओर ध्यान देकर उसे संरक्षित करना चाहिए ।

एक ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराजजी ने जिस तरह शत्रूओं का सामना कर हिंदवी स्वराज्य की स्थापन की आज राष्ट्रप्रेमियों को उनका आदर्श रख ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना करने का संकल्प करना चाहिए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

https://twitter.com/HinduJagrutiOrg/sttus/1268394895296716801

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *