Menu Close

सीता माता पर अभद्र टिप्पणी : पायलट आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, GoAir ने बदला टर्मिनेशन का फैसला

सोशल मीडिया पर ट्विटर हैंडल से सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक ट्रेनी ऑफिसर को कुछ समय पहले गो एयर ने टर्मिनेट किया था। लेकिन, अब फेसबुक पर उनका पोस्ट आने के बाद गोएयर (GoAir) ने आसिफ नाम के अपने कर्मचारी का टर्मिनेशन वापस ले लिया है। अब उन्हें गो एयर ने केवल मामले की जाँच पड़ताल तक सस्पेंशन पर रखा है।

गोएयर का यह फैसला आसिफ के उस पोस्ट के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हिंदू देवी सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वह नहीं थे। बल्कि वो आसिफ अलग है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनके ऊपर लगे आरोपों के कारण वह 2 दिन से नारकीय घटनाक्रम से गुजर रहे हैं।

विवादित पोस्ट के मद्देनजर आसिफ ने यह भी दावा किया कि उन्हें तो इस पोस्ट के बारे में उस समय मालूम चला था, जब वरिष्ठ अधिकारियों का उन्हें कॉल आया। उन्होंने जब ट्विटर देखा तो पता चला कि उनके नाम से अभद्र टिप्पणियाँ की गई हैं। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में एफआईआर भी की।

Dear All,It's been hell for me and my family since yesterday.I have been getting death threats, abusive hate…

Asif Khan ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಜೂನ್ 5, 2020

5 जून को पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए आसिफ ने दावा किया कि वो उनका अकाउंट नहीं है। साथ ही उन्होंने GoAir से इस मामले में जाँच की गुहार लगाते हुए न्यायिक व्यवस्था में भरोसा जताने की बात कही। उनका कहना था कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

उन्होंने लिखा, “मै स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरे नाम पर जो भी टिप्पणी की गई, वो उस पाखंडी की राय है। मेरा या मेरी कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरा बस यही कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष तौर पर जाँच की जाए, क्योंकि इससे मेरे पूरे परिवार, काफी तनाव में आ गया है। खासतौर से मेरे पिता जो इस समय काफी बीमार हैं।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ख़बर आई थी कि सोशल मीडिया पर सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रेनी ऑफिसर आसिफ खान को गोएयर (GoAir) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।


सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रेनी ऑफिसर आसिफ खान को GoAir ने बाहर निकाला

सोशल मीडिया पर सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रेनी ऑफिसर आसिफ खान को गोएयर (GoAir) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि किसी व्यक्ति या कर्मचारी के निजी विचारों से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। आसिफ खान ने अपने प्रोफाइल में उल्लेख किया था कि वह GoAir में केबिन क्रू मेंबर है।

आसिफ खान द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गो एअर ने घोषणा की थी कि वह इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं कि आसिफ खान उनकी एयरलाइन के साथ जुड़ा हुआ है या नहीं। गोएयर ने कहा था कि हमारी नीति सभी कर्मचारियों के लिए शून्य सहिष्णुता की है, जिसमें कर्मचारियों को रोजगार नियमों का पालन करना पड़ता है, इसमें सोशल मीडिया का भी व्यवहार शामिल है।

नेटिज़ेंस ने आसिफ खान को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए गोएअर के प्रति आभार व्यक्त किया है। नेटिजेंस ने कहा कि आसिफ खान ने हिंदू देवताओं पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की थी और इसके परिणामस्वरूप उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *