तमिलनाडु में सामूहिक बलात्कार की एक घटना में 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें दो नाबालिग हैं। इन पर 8 साल की एक लड़की से गैंगरेप का आरोप है। नाबालिग पीड़िता भूखी थी और अपने पड़ोस में खाना मांगने गई थी, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया।
घटना कन्याकुमारी स्थित नागरकोविल की है। सोशल मीडिया पर इस घटना के सामने आने के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं। आरोपितों में 75 वर्षीय मोहम्मद नूह, 68 वर्षीय अब्दुल ज़फर, 53 वर्षीय ज़ाफर हुसैन और 52 वर्षीय जहदसान शामिल है।
‘मातृभूमि’ की ख़बर के अनुसार, नाबालिग लड़की की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पिता की भी नौकरी चली गई है, जिस कारण आर्थिक रूप से भी परिवार की स्थिति दयनीय हो गई है।
इसी दौरान उक्त लड़की पड़ोस में भोजन के लिए आई थी, जहां उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। जाँच में पता चला है कि आरोपित पीड़िता को काफ़ी पहले से ही प्रताड़ित कर रहे थे और इनकी बुरी नज़र उस पर थी। ये सभी मौके की ताक में लगे हुए थे, जो उन्हें तब मिला जब वह खाना मांगने पहुँची।
तमिलनाडु में मोहम्मद नूह (75), जहादसन (52), जफिर हुसैन (53), अब्दुल जफर (68) व 4 अन्य नें पड़ोस से खाना मांगने आयी 8 वर्षीय भूखी बच्ची के साथ गैंगरेप किया।
कठुआ पर आसमान सिर पर उठाने वाले पंचमक्कार, इन 5 वक्त के नमाजियों का यह दुष्कृत्य नहीं बताएंगे।https://t.co/wBdJovtGG3 pic.twitter.com/N1ktCqUMvA
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) June 8, 2020
लड़की ने दो दिनों पहले अपने पिता को बताया था कि कुछ लोग उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिससे उसे दर्द हो रहा है। जब उसके पिता ने पड़ताल की तो पता चला कि उसके साथ कई दिनों से दुर्व्यवहार किया जा रहा था। इस मामले में जिला एसपी और कुलाचल महिला पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। नाबालिग आरोपितों को तिरुनेलवेली बाल सुधार गृह में रखा गया है। एसपी मामले की जांच कर रहे हैं। हाल ही में केरल में एक महिला के साथ उसके 5 साल के बच्चे के सामने गैंगरेप की घटना सामने आई थी।