अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का तगड़ा ऑपरेशन जारी है। बीते दो दिनों में हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी मारे गए हैं जिनमें से तीन टॉप कमांडर हैं। सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी कायरता पर उतर आए हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता को गोली मार दी। आतंकियों के इस कृत्य की चौतरफा आलोचना हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूरू (Dooru) के सरपंच अजय पंडिता को आतंकियों ने लोकबावन लर्कीपोरा के पास गोली मारी। घायल सरपंच को जीएमसी अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।
Pakistan’s TRF has claimed responsibility for the killing of Kashmiri Pandit Sarpanch in Anantnag, Kashmir. TRF – The Resistence Front is actually Terror Revival Front b’coz it has the same terrorists of Lashkar e Tayyiba. J&K Police suspects role of local Hizbul terrorists. pic.twitter.com/71Rmy2L2hY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 8, 2020
कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। दक्षिण कश्मीर में 24 घंटे में कुल नौ आतंकी मारे गए हैं। इस अभियान में नागरिकों या उनकी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को सटीकता से चलाए जाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की सराहना की।
Horrible killing of a Kashmiri Pandit who dared to believe in grassroots Indian democracy and get elected as Sarpanch from Anantnag is yet again a reminder of frustration and desperation of Pakistan sponsored Islamist terrorists in Kashmir. Rest in Peace, Ajay Pandita! Tragedy. pic.twitter.com/NanmhU2jEW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 8, 2020
इससे पहले आतंकियों ने शनिवार रात को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में एक युवक की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। सूत्र बताते हैं कि आतंकियों को पेश से चालक इशफाक पर सुरक्षाबलों का मुखबिर होने का शक था। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने बताया कि सुरक्षा बलों को 100 स्थानीय और अन्य 20 से 25 विदेशी आतंकियों की तलाश है जो कश्मीर में सक्रिय हो सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकत का जिक्र करते हुए कहा कि वह कश्मीर में शांति से खुश नहीं है। वह आतंकियों की घुसपैठ कराकर घाटी में अशांति फैलाना चाहता है।