Menu Close

ट्विटर पर धर्मप्रेमियों ने बताया प्राचीन सनातन पद्धति का महत्त्व, ट्रेंड हुआ #Scientific_Sanatan_Dharma

राष्ट्रीय ट्रेंड में द्वितीय स्थान पर

पिछले कुछ महिनों से हम सभी कोरोना महामारी से लड रहे है । आज संपूर्ण विश्व में लोग कोरोना से बचने हेतु हस्तांदोलन (शेक हैंड) ना करते हुए नमस्कार करना, मृत शरीर को दफनाने की अपेक्षा उसपर अग्निसंस्कार करना आदि सनातन धर्म में बताए गए आचारों का पालन करने लगे है ।

कोरोना से पूर्व हम विविध प्रकार के प्रदुषणों से भी लडते आ रहे है । कोरोना के कारण लॉकडाउन में प्रदूषण बडी मात्रा न्यून हो चुकी है इसका सभी ने अनुभव लिया । लाखों वर्ष पूर्व से हिन्दुबहुल भारत में प्रदूषण की समस्या नहीं थी । किंतु जैसे विज्ञान के नामपर मनुष्य नए नए ‘आविष्कार’ करता गया, उसका परिणाम प्रदूषण बढने में हुआ ।

हिन्दुओं की प्राचीन सनातन परंपरा का महत्त्व विशद करने हेतु आज सुबह से ही ट्विटर पर #Scientific_Sanatan_Dharma इस हॅशटॅग से ट्विट्स शुरु हुए । कुछ ही देर में यह ट्रेंड द्वितीय स्थान पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में 55 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *