Menu Close

स्वतंत्रतावीर सावरकरजी का देश के लिए त्याग आज के युवकों के लिए प्रेरणादायक – किरण दुसे

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : स्वतंत्रतावीर सावरकरजी को बचपन से ही देशभक्ति के संस्कार मिले । मार्सेलिस की विश्‍वविख्यात छलांग, अंदमान के कारागार में व्यतीत जीवन, भाषाशुद्धि अभियानसहित अनेक प्रसंगों में स्वतंत्रतावीर सावरकरजी का देश के लिए किया गया त्याग आज के युवकों के लिए प्रेरणादायक है । हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे ने ऐसा प्रतिपादित किया । स्वतंत्रतावीर सावरकरज जयंती एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में ३१ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । ५० धर्मप्रेमियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया ।

श्री. दुसे ने स्वतंत्रतावीर सावरकरजी की जीवनयात्रा तथा उनका देश के लिए त्याग के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी । रणरागिनी शाखा की श्रीमती दीपा हिंग्लजे ने धर्मप्रेमियों के सामने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के पराक्रम का इतिहास रखा । उपस्थित धर्मप्रेमियों ने बहुत अच्छी और शौर्यजागरण करनेवाली जानकारी मिलने की बात कही और इसके आगे भी ऐसे धर्मजागृति से संबंधित कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की बात बताई । श्री. रोहित पाटिल ने सूत्रसंचालन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *