Menu Close

भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की ट्विटर पर उठी मांग, टॉप ट्रेंड बना #TeachLessonToChina

अंतरराष्ट्रीय ट्विटर ट्रेंड में भी ७ वें स्थान पर

कल (१६ जून) लद्दाख में भारतीय सेना के १ अधिकारी समेत २० सैनिक चीन की सेना के साथ हुए मुठभेड में हुतात्मा हुए । आज तक कई बार चीन की सेना ने भारत में घुसपैठ की है, साथ ही भारत के कुछ हिस्से पर भी कब्जा जमाने के लिए वो प्रयास कर रहा है । भारत में आतंक फैलानेवाले पाकिस्तान को चीन हर प्रकार की सहायता करता है ।

चीन की इन कायर हरकतों का विरोध आज ट्विटर पर देखने को मिला । सवेरे से ही राष्ट्रप्रेमियों ने #TeachLessonToChina यह हॅशटॅग से ट्विट्स करना शुरु किया । यह ट्रेंड कुछ ही देर में शीर्ष अर्थात प्रथम स्थान पर गया । समाचार मिलने तक यह ट्रेंड शीर्ष पर ही कायम है । अब तक इस ट्रेंड में 80 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

विशेष बात ये है कि, यह ट्रेंड अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड में भी ७ वे स्थान पर था ।

ट्रेंड में लोगों ने कहा, चीन से अब बातचीत नहीं, बदला चाहिए !

एक यूजर ने कहा, जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया आज वही हाल चीन का भी करने का समय आ गया है ।

एक अन्य ने कहा,  चीन को मुंंहतोड जवाब देने के लिए भारतीय सेना सक्षम है । अब हम भारतीयों का भी कर्तव्य है कि, चीनी वस्तुओं का संपूर्णत: बहिष्कार कर चीन की आर्थिक कमर तोडें !

एक यूजन ने कहा, लद्दाख का 38,000 sq. km का भाग आज चीन के पास है, अब इसे वापिस भारत में समा लेने का समय आ गया है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *