Menu Close

ट्विटर पर हुई चीन के उत्पादोंपर बहिष्कार डालने की मांग, टॉप ट्रेंड बना #ChineseProductsInDustbin

भारत और चीन में हुए मुठभेड में भारत के २० सैनिक हुतात्मा हुए । इसके चलते देश में युद्धजन्य परिस्थिती एवं तनाव का वातावरण है और देशभर के नागरिकों में चीन का गुस्सा चरम पर है । चीन को मुंहतोड जवाब देने की राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा मांग हो रही है । हमारे सैनिक चीनी सैनिकों को सबक सीखाने में सक्षम है । अब इसके साथ ही राष्ट्रप्रेमियों ने चीन का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग ने जोर पकडा है ।

कल (१७ जून) को सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने देशभर के राष्ट्रप्रेमियों से आवाहन किया था कि, १८ जून को ४.३० से ६.३० इस कालावधी में ट्विटर पर चीनी वस्तुओं को कचरे के डबे में डालने का प्रातिनिधिक चित्र, वीडियो ट्विट कर अपना विरोध दर्शाएं तथा इन वस्तुओं पर बहिष्कार की मांग करें !

इस आवाहन पर राष्ट्रप्रेमी भारतियों द्वारा आज ट्विटर पर यह बहिष्कार देखने को मिला ।  शाम 4.30 से ही भारतीयों ने #ChineseProductsInDustbin यह हॅशटॅग से ट्विट्स कर अपना विरोध प्रकट किया । इस विरोध में लोगों ने चीनी वस्तुओं को कचरे में डालते हुए फोटोज एवं वीडियो ट्विट किए । साथ ही आज से चीनी वस्तु का उपयोग करना बंद करेंगे, ऐसा निश्चय भी किया । राष्ट्रप्रेमियों ने मोबाइल, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं आदि चीनी वस्तुआें को कचरा पेटी में प्रतिकात्मक रूप से फोटो, वीडियो डालकर अपना विरोध प्रकट किया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड शीर्ष स्थान पर आया ।  समाचार मिलने तक इस ट्रेंड में ५० हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *