भारत में भी इस प्रकार के कई चैनल्स है, जो खुलेआम हिन्दुओं को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करते है । हिन्दुओं की यही अपेक्षा है कि भारत सरकार भी इस्राइल सरकार की जैसे इन चैनल्स पर पाबंदी लगाए । – संपादक, हिन्दुजागृती
इस्राइल सरकार ने हाल ही में ‘गॉड टीवी‘ के हिब्रू भाषिक चैनल पर पाबंदी लगा दी है । चैनलपर आरोप लगाया गया है कि ‘टीवी चैनल की अनुमती मांगते समय भरे हुए आवेदन पर इस चैनल का स्वामित्व ईसाई मिशनरी संस्था के पास है तथा यह चैनल देश में धर्म परिवर्तन को बढावा देता है’ । इस्राइल में गाॅड टीवी ‘शेलानू’ नामक हिब्रू भाषिक चैनल के माध्यम से अपना प्रसार करती थी ।
इस्राइल के ‘टीवी केबल नियंत्रण परिषद’ के अध्यक्ष अशर बिटन ने कहा है कि ‘प्रसारण रोकने के लिए ‘गॉड टीवी’ को ७ दिन का अवधी दिया गया है । यह चैनल इस्राइल के ईसाई लोगों के लिए था, परंतु यह चैनल ज्यू लोगों को धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने का आवाहन कर रहा था ।’
गाॅड टीवी की स्थापना १९९५ में ब्रिटन में हुई थी । इस चैनल का दावा है कि यह चैनल अनेक देशों के ३० करोड लोगोंतक पहुंचता है । इस चैनल के अंतरराष्ट्रीय प्रक्षेपण की लाइसन्स अमेरिकास्थित एक संस्था के पास है ।