Menu Close

हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद असम सरकार ने लव जिहाद को बढावा देनेवाले बेगम जान धारावाहिक पर लगाया प्रतिबन्ध

Update

पवन महंता द्वारा दिग्दर्शित आसामी टीवी चैनल ‘रेंगोनी’ के माध्यम से ‘ बेगम जान’ नाम की असमी धारावाहिक का प्रसारण हो रहा था । धर्मप्रेमियों को यह ज्ञान होनेपर उन्होंने इसपर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की थी । साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति ने भी अपने वेबसाइट पर इसपर प्रतिबन्ध लगाने हेतु ऑनलाइन याचिका द्वारा असम सरकार एवं प्रसारण मंत्रालय को इमेल भेजकर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करनेवाला अभियान चलाया था ।

इसका परिणाम असम सरकार ने अध्यादेश जारी कर रेंगोनी टीवी के मालक को पत्र भेजकर इस धारावाहिक को ६० दिनों तक प्रतिबन्ध करने का आदेश दिया है । इस आदेश में उन्होंने कहा है कि, इस धारावाहिक के चित्रण में प्रसारण मंत्रालय के कानूनन नियमों का उल्लंघन किया है । इस धारावाहिक द्वारा धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है ।

बता दें कि, सीरियल में कई जगह पर यह लव जिहाद को बढावा देता है । इसके विरोध में कुछ स्थानों पर हिंदुओं ने इस धारावाहिक के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई थी।

टीवी पर दिए गए प्रस्तावना के अनुसार, ‘बेगम जान’ सीरियल एक हिंदू ब्राह्मण लडकी के बारे में है जो एक मुस्लिम लडके से शादी करती है। जिसके कारण उसके परिवार और समाज उसकी शादी से इनकार करते हैं।

धारावाहिक की कहानी से यह स्पष्ट है कि, यह लव जिहाद को बढ़ावा देता है। अब तक, इस तरह से देश में हजारों लव जिहाद के मामलों का खुलासा हुआ है और अधिकांश मामलों में हिंदू लडकियों काे प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कर बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया है ।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *