हिंदू छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन की भी नींद टूट गई है। उसने रहबर दानिश को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
इस मामले में दानिश पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दनिश और उसके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्रा दोनों एएमयू से ही हैं।
छात्रा ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि रहबर दानिश ने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ “असभ्य भाषा” का इस्तेमाल किया। उसे हिजाब पहनाने की धमकी दी गई।
छात्रा ने शिकायत में कहा था कि उसे अभी भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दो साल तक यूनिवर्सिटी में रहना है। इस घटना से वह डर गई है और उसे आशंका है कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद दानिश उसे परेशान करेगा।
ऑपइंडिया को पीड़ित छात्रा ने बताया था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। उसने बताया कि शिकायत के बाद दानिश ने उससे संपर्क कर मॉफी मांगी थी।
बकौल छात्रा दानिश ने उसे फोन कर कहा कि उसे और उसके परिवार वालों को धमकियां मिल रही हैं। कोई उसकी माँ और बहन के साथ बलात्कार की बातें कह रहा है।
छात्रा ने कहा था कि शिकायत के बाद भले दानिश का हृदय परिवर्तन हो गया हो पर यूनिवर्सिटी खुलने के बाद वह क्या करेगा, किसी को मालूम नहीं। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद महिला आयोग ने भी कार्रवाई की बात कही थी।
दरअसल छात्रा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि कैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को खुद को ढँकने के लिए मजबूर किया जाता है और महिलाओं को उनके कपड़ों के आधार पर ऑब्जेक्टिफाइड किया जाता है। छात्रा के इस पोस्ट के बाद दानिश और उसके साथी उस पर हमलावर हो गए थे और अपमानजनक और भद्दी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे थे।
AMU की ‘हिन्दू छात्रा’ को ‘पीतल का हिजाब’ पहनाना चाहता था रहबर दानिश, अब FIR होने पर मांगी क्षमा
July 17, 2020
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक ‘हिन्दू छात्रा’ की शिकायत के बाद रहबर दानिश नाम के AMU छात्र पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। रहबर पर आरोप है कि उसने छात्रा को लडकियों पर गलत असर डालने के नाम पर लगातार प्रताडित किया और धमकिमां दी। महिला आयोग ने इस संज्ञान लेकर आगे कार्रवाई की बात कही है।
Will enquire into it. https://t.co/09lEpcQBFD
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 16, 2020
ऑपइंडिया ने इस मामले में उस छात्रा से संपर्क किया। छात्रा ने हमसे बात करते हुए इस बात की पुष्टि की। उसने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। अब पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
छात्रा ने ये भी बताया कि जब उसने उस लड़के के बर्ताव पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। तब उस लड़के ने खुद उससे संपर्क किया और माफी मांगने लगा। छात्रा के अनुसार, उसे पक्का तो नहीं मालूम मगर लड़का उससे बात करते हुए डिप्रेशन में लग रहा था। जिसे सुनकर उसने उससे लिखित में माफी मांगी।
छात्रा बताती है कि कॉल पर दानिश ने उसे बताया कि उसे और उसके परिवार वालों को धमकिमां मिल रही हैं। कोई उसकी मां और बहन के साथ बलात्कार की बातें कह रहा है।
हैरानी की बात है कि शिकायत दर्ज होने के बाद जिस रहबर नाम के युवक का हृदय परिवर्तन लड़कियों के प्रति हुआ और वह गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा। वही रहबर छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की बातें तक कर चुका है।
छात्रा ही इस बात को कहती है कि लॉकडाउन के बाद यूनिवर्सिटी खुलने पर उसे पीतल का हिजाब पहनाने की बात कहने वाला व्यक्ति अब उससे माफी मांग रहा है। लेकिन किसे क्या मालूम है कि कब क्या हो जाएगा? छात्रा के अनुसार, उसके परिवार वाले इस मामले में उसके साथ खड़े हुए हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी छात्रा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि कैसे अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्याल के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को खुद को ढँकने के लिए मजबूर किया जाता है और महिलाओं को उनके कपड़ों के आधार पर कैसे ऑब्जेक्टिफाइड किया जाता है। छात्रा के इस पोस्ट के बाद दानिश और उसके बाकी साथी उस पर हमलावर हो गए और अपमानजनक और भद्दी भद्दी-भद्दी गालिमां देने लगे। जिसका छात्रा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
उसने लिखा कि उसके पोस्ट के बाद एएमयू के मुस्लिम छात्रों द्वारा लागातार हमला किया जा रहा था। उसके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रों ने उसे धमकी दी थी कि जब लॉकडाउन के बाद फिर से विश्वविद्यालय खुलेगा, तो उसे “पीतल से बना हिजाब” पहनने के लिए मजबूर किया जाएगा।
लड़की ऑपइंडिया से बात करते हुए यह भी कहती है कि उसे इन लोगों ने तब भी टारगेट किया था जब उसने सीएए/एनआरसी के समर्थन में बोला। लेकिन तब उसे ऐसा नहीं लगा कि एफआईआर करनी चाहिए। मगर अब उसने इस मामले में पुलिस तक बात पहुँचाने का निर्णय ले लिया।
स्त्रोत : OpIndia