छत्तीसगढ : कुछ दिन पहले केरल में में विस्फोटक पदार्थ खिलाकर एक हाथी की ह्त्या कर दी गई थी, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था अब छत्तीसगढ से भी ऐसी ही एक दर्दनाक खबर आई है। जहां दूध देनें वाली एक गाय को बुरी तरह मारकर फांसी पर लटका दिया गया, एक दूध पीनें वाले बच्चे से उसकी मां को छीन लिया गया। इस जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम मारकुस किंडो है जो ईसाई धर्म से तालुक रखता है।
छत्तीसगढ़, सरगुजा (बतौली) में चर्च के पीछे दूध देने वाली गाय को बुरी तरह मार कर फांसी लगा दिया गया।
पकड़ा गया आरोपी धर्मांतरित ईसाई मारकुस किंडो है जिसनें यह जघन्य अपराध किया है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ में मिशनरियों के गढ़ में शिवलिंग तोड़ा गया था, अब तक आरोपी पकड़े नही गए। pic.twitter.com/m9yXXap7Vt
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) July 17, 2020
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ के सरगुजा (बतौली) में दूध देनें वाली एक गाय को चर्च के पीछे तड़पा-तड़पाकर मारा गया और फिर उसे फांसी पर लटका दिया गया, गाय को इस स्थिति में देखकर लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. बताया जा रहा है कि गाय के साथ किये गए इस जघन्य अपराध के बाद लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश था, क्यूंकि हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है, गाय की पूजा होती है। कोई मां के साथ ऐसी जघन्य अपराध को अंजाम दे तो आक्रोशित होना लाजिमी है।
लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने धर्मांतरित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ के कई इलाकों में ईसाई मिशनरियां एक्टिव हैं और लगातार ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचानें का काम कर रही हैं।
हाल ही में छत्तीसगढ में मिशनरियों के गढ़ में शिवलिंग तोडा गया था, अब तक आरोपी पकड़े नही गए। बतातें चलें कि छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं।
गाय को मारने मामले में भाजपा ने किया थाने का घेराव, आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग
शुक्रवार सुबह गाय का फांसी पर लटका हुआ शव मिलने के बाद बतौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष रज्जूराम भगत के नेतृत्व में सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने बतौली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ने व सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। भाजपाइयों ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बतौली मंडल अध्यक्ष रज्जू राम ने बताया कि पुलिस तत्काल आरोपी को पकड़े और हत्या के तहत कार्रवाई करें नहीं तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी पतासाजी जारी है,एक-दो दिनों में मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।