चैत्र पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११५
चंडीगढ़ – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने 40वें जन्मदिवस के मौके पर अदालत के पचड़े में फंस गए हैं। इलाहाबाद में उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें भगवान हनुमान के वेष में तस्वीर के माध्यम से पेश करने के मामले में आपत्ति जताई गई है। इसको लेकर उनके खिलाफ चंडीगढ़ की जिला अदालत में एक आपराधिक याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि इस चित्र से उनकी धाíमक भावनाओं को ठेस पहुंची है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 8 मई को याचिकाकर्ता को सुबूत पेश करने को कहा है। याचिका वकील अर¨वद ठाकुर व शिवमूर्ति यादव द्वारा दायर की गई है। याचिका में सवाल उठाए गए हैं कि क्या सचिन कभी भी रामायण का हिस्सा रहे हैं? क्या सचिन ने कभी भी रामलीला में हनुमान का किरदार निभाया है? क्या सचिन भगवान हनुमान को लेकर ¨हदुओं की धाíमक भावनाओं के बारे में ज्ञान रखते हैं?