उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गुरुवार (जुलाई 23, 2020) को एक 11 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान शबाब अली के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शबाब की गिरफ्तारी मुबारकपुर बस स्टेशन से हुई है। शबाब पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया। पूरी घटना की वीडियो बनाई और बाद में उसे ब्लैकमेल भी किया।
Man arrested in UP's Azamgarh district for allegedly raping 11-year-old girl, recording the act and blackmailing her: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2020
बच्ची के पिता की तहरीर के बाद हुई पुलिस ने शबाब को गिरफ्तार कर उसका फोन बरामद किया। पड़ताल में उसके फोन से वीडियो मिले हैं। पुलिस का कहना है कि शबाब ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। उसने माना है कि उसने बच्ची का बलात्कार किया और उसे ब्लैकमेल भी किया।
Man arrested in UP's Azamgarh district for allegedly raping 11-year-old girl, recording the act and blackmailing her: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2020
मौजूदा जानकारी के अनुसार, पुलिस अभी आरोपित युवक से पूछताछ करके अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। ऐसा संदेह है कि शबाब का हाथ ऐसे अन्य मामलों में हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के मेरठ से नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप करने का मामला सामने आया था। आरोपित युवक मुस्लिम समुदाय का था, जिसकी गिरफ्तारी उत्तराखंड के हरिद्वार से हुई थी।
व्यक्ति पर आरोप था कि वह किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया। हिंदुवादी संगठन बजरंग दल को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उसके कार्यकर्ताओं ने किशोरी की बरमदगी के लिए विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में थानाध्यक्ष विकास ने बताया कि पीड़िता ने बलात्कार का आरोप लगाया है।