Menu Close

५ अगस्‍त को श्रीराममंदिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में कृतज्ञता उत्‍सव मनाकर प्रभु श्रीराम की कृपा संपादन करें !

श्रीरामभक्‍त, देशभक्‍त और धर्मप्रेमियों को आवाहन !

‘प्रभु श्रीराम की कृपा से ५ अगस्‍त को अयोध्‍या में श्रीराममंदिर का भूमिपूजन होनेवाला है । श्रीराममंदिर का अधिष्‍ठान रामराज्‍य अर्थात हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना के कार्य में मील का पत्‍थर है । यह घटना हिन्‍दुआें के लिए अत्‍यंत आनंददायी है तथा श्रीरामजन्‍मभूमि की मुक्‍ति के लिए जिन्‍होंने अथक प्रयास किए, अपने प्राणों का बलिदान दिया, उनका स्‍मरण करने का क्षण भी है । इस दिन सभी आगे दिए अनुसार यह कृतज्ञता उत्‍सव मनाकर प्रभु श्रीराम की कृपा संपादन करें ।

अ. कोरोना की दृष्‍टि से उचित सावधानी बरतकर संभव हो, तो अपने घर पर भगवा ध्‍वज फहराएं ।

आ. सवेरे प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्पण कर उसके सामने तेल का दीपक जलाएं ।

इ. सायंकाल घर के सामने तेल के दो दीपक जलाकर रामरक्षा पढें ।

ई. घर के सामने रामतत्त्व आकर्षित करनेवाली रंगोली बनाएं । (रंगोली यहां दी है ।)

प्रभु श्रीराम का तारक तत्त्व आकर्षित करनेवाली सनातन की सात्त्विक रंगोली ११ बिंदु ११ पंक्‍तियां

उ. दिनभर परिवार के सदस्‍य ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जप अधिकाधिक करें । (इस जप का ऑडियो https://www.sanatan.org/mr/chant-shriram लिंक तथा ‘सनातन चैतन्‍यवाणी’ ऍप पर उपलब्‍ध है ।)

ऊ. प्रभु श्रीराम को अपेक्षित रामराज्‍य अर्थात हिन्‍दू राष्‍ट्र शीघ्र अवतरित होने के लिए भावपूर्ण प्रार्थना करें ।

ए. वॉट्‍सऍप, फेसबुक आदि सामाजिक माध्‍यमों पर (सोशल मीडिया पर) श्रीराममंदिर भूमिपूजन का ‘डीपी’ (डिस्‍प्‍ले पिक्चर) रखकर अधिकाधिक श्रीरामभक्‍तों को ऐसा करने का आवाहन करें ।’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *