Menu Close

हनुमान जयंतीके दिन श्रद्धालु शक्तिप्रदर्शन करेंगे !

चैत्र पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११५

प्रशासनद्वारा बांबोळी (गोवा) स्थित शासकीय अस्पतालके सामनेका श्री हनुमान मंदिर अवैध घोषित कर उसे गिरानेका  निर्णय !

पणजी – प्रशासनद्वारा बांबोळी स्थित शासकीय अस्पतालके सामनेका श्री हनुमान मंदिर गिरानेके  निर्णयके विरोधमें हनुमान जयंती अर्थात २५ अप्रैल २०१३ के दिन श्री हनुमान मंदिर समितिके सदस्योंने शक्तिप्रदर्शन करना निश्चित किया है । (मंदिर गिरानेका विरोध करनेवाले धर्माभिमानी हिंदुओंका अभिनंदन ! हिंदुओंका मंदिर गिरानेकी घोषणा करनेवाले प्रशासनने क्या अन्य धर्मियोंके अनधिकृत श्रद्धास्थान गिरानेके संदर्भमें कभी ऐसी भूमिका अपनायी है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) हनुमान जयंतीके दिन शामको मंदिरमें सामूहिक हनुमान चालीसाका अनुष्ठान होनेवाला है । इससे पूर्व प्रशासनद्वारा बांबोळी परिसरमें मंदिर तोडनेके  निर्णयके विरोधमें पत्रक बांटे जाएंगे । मंदिर न गिराएं, इस हेतु आवेदन तैयार करवाकर श्रद्धालुओंके हस्ताक्षर लेकर मुख्यमंत्रीजीके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । इस संदर्भमें मंदिर समितिके सदस्य तथा ग्रामीणोंकी बैठक हुई, उसी बैठकमें यह निर्णय लिया गया ।  हिंदू जनजागृति समिति तथा मंदिर महासंघ द्वारा इस आंदोलनको पूरा सहयोग देनेका आश्वासन दिया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *