इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) अभिषेक शुक्ला को राजरूपपुर के जागृति चौराहे पर अतीक अहमद के गुंडों ने गोलियां चलाकर जान से मारने की कोशिश की, जिसमें अभिषेकजी के हाथ और पैर में 3 गोलियां लगी हैं । अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में अवैध मस्जिद बनाए जाने के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की थी, जो अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है । इसे लेकर भी अभिषेक शुक्ला जिहादियों के निशाने पर थे । ये केवल किसी अधिवक्ता के ऊपर गोलीबारी की घटना नहीं है; अपितु अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला जी ने जो याचिका प्रविष्ट की थी, उसके प्रतिशोध की भावना की आड में आकर यह अमानवीय कृत्य किए जाने की पूरी संभावना है । हिन्दू विधिज्ञ परिषद इस घटना की कडी निंदा करती है । साथ ही, आक्रमणकारी जिहादी गुंडों पर कडी कार्रवाई हो, ऐसी मांग हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर जी के माध्यम से की गई है ।
वैधानिक मार्ग से राष्ट्र एवं धर्म हित का पक्ष रखनेवाले अधिवक्ताओं पर आक्रमण होने की घटनाएं बढ रही हैं । कुछ माह पूर्व महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुए साधुओं की निर्मम हत्या के प्रकरण में भी साधुओं का पक्ष रखनेवाले अधिवक्ता दिग्विजय त्रिवेदी के साथ वाहन दुर्घटना हुई । यह दुर्घटना भी संदेहजनक थी । हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं पर जानलेवा आक्रमण होने की घटनाएं होती रहीं, तो अधिवक्ता गण अवैध निर्माण के प्रकरणों को चलाने हेतु आगे नहीं बढेंगे । यह स्थिति समय रहते नहीं रोकी गई, तो भारत को अराजकता की ओर ले जाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं । इस स्थिति को रोकने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण समाधान-योजना बनाना अत्यावश्यक है । इस घटनाकी गंभीरता को देखते हुए समस्त अधिवक्ताओं की सुरक्षा तथा सामाजिक सुव्यवस्था की दृष्टि से हिन्दू विधिज्ञ परिषद की निम्नांकित प्रमुख मांगें हैं,
1. किसी प्रकारण में जैसे साक्षी की सुरक्षा की दृष्टि से कानून हैं, वैसे ही याचिकाकर्ताओं को भी कानूनी सुरक्षा मिले ।
2. अधिवक्ता शुक्ला के प्रकरण में घटना स्थल पर जो सीसीटीवी फुटेज है, वह पुलिस प्रशासन तत्काल सावधानी से अपने नियंत्रण में ले और तत्काल उसका योग्य अन्वेषण कर अपराधियों को कठोर दंड दे ।
3. आक्रमणकर्ताओं पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ लगाया जाए ।
4. अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला को पुलिस संरक्षण दिया जाए । समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ओं की सुरक्षा के लिए भी कठोर कदम उठाए जाएं ।
१० अगस्त
प्रयागराज : हाईकोर्ट के वकील अभिषेक शुक्ला को अतीक अहमद गैंग बदमाशों ने मारी गोली
पिछले कुछ दिनोंं में हुई घटनाओं से यह ध्यान में आता है कि, अपराधियों के मन में अब किसी का भी डर नहीं है, इसलिए वे सामान्य नागरिक ही नहीं, अपितु अधिवक्ता तथा पुलिस पर भी हमले कर रहे है । जनता चाहती है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी इस प्रकार के कदम उठाए जिससे अपराधियों के मन में कानून का डर उत्पन्न होना चाहिए ! – संपादक, हिन्दुजागृति
प्रयागराज : न्यूज १८ की रिपोर्ट के अनुसार, संगम नगरी प्रयागराज में बेख़ौफ़ अपराधियों ने रविवार रात इलाहाबाद हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला को गोली मार दी । अभिषेक शुक्ला को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । घायल अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) हैं । राजरूपपुर चौकी क्षेत्र के जागृति चौराहे के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मारी । वारदात की सूचना मिलते ही धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर चौकी में बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए । आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी मांग की । साथ ही सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी ।
बताया जा रहा है कि नीमसराय निवासी अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला रविवार रात सवा नौ बजे के करीब राजरूपुपर में जागृति चौराहे के पास अपने साथियों संग खड़े थे । इसी दौरान वहां बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया । इस फायरिंग में अधिवक्ता बाल-बाल बचे तो हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी । यह देख आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर अधिवक्ता की सोने की चेन व लॉकेट लूटकर भाग निकले ।
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेजी ने कहा है कि ‘अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला ने अलाहाबाद उच्च न्यायालय में अनधिकृत मस्जिद के विरूद्ध PIL दर्ज की थी । अब उन्हें अतीक अहमद गैंग ने टारगेट किया है । पुलिस जल्द से जल्द उन्हें न्याय दे ।’
Adv. Shukla has filed PIL against Illegal Mosque at Allahabad HC.
…He was targeted by Aatik Ahmed Gang.
…@Uppolice @dgpup must give justice as they have done in Vikas Dubey case.@ippatel @PrayagrajWale pic.twitter.com/q9IYqrAea9— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) August 10, 2020
हमलावरों के तार अतीक अहमद गैंग से
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि रविवार देर शाम बदमाशों ने अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला पर फायरिंग की । गोली अधिवक्ता को नहीं लगी । इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई । उन्होंने बताया कि कहा जा रहा है कि हमलवार अतीक अहमद गैंग से जुड़े हैं । पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है ।
वकीलों का विरोध
उधर वारदात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राजरूपपुर पुलिस चौकी का घेराव कर रास्ता जाम कर दिया । उनका आरोप था कि सूचना देने के बावजूद धूमनगंज थाने व चौकी की पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई । यही नहीं प्रभारी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद दरोगा ने अभद्रता भी की । अधिवक्ताओं का कहना था कि आज वकील भी सुरक्षित नहीं है । अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे ।