नई दिल्ली/मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के विरोध में अब योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हो गए हैं । उन्होंने कहा कि कहा हिंदू धर्म पर उंगली उठाने वालों का बहिष्कार होना चाहिए ।
योग गुरु बाबा रामदेव ने ये मांग मुंबई में पत्रकारों के सवाल के जवाब में की। बाबा रामदेव ने कहा कि हिंदू धर्म पर सवाल खड़ा करना गलत है।
यही नहीं, मुंबई में फिल्म ‘पीके’ का विरोध करते हुए बंजरंग दल ने आमिर खान और फिल्म के निर्मात विधु विनोद चोपड़ा और डायरेक्टर राजू हिरानी की गिरफ्तारी की मांग की है।
आपको बता दें कि आमिर की फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। दिल्ली मुंबई के अलावा यूपी में कई जगह पर ‘पीके’ के पोस्टर फाड़े गए।
आमिर के लीड रोल वाली फिल्म ‘पीके’ सिनेमा घरों में भले ही जबर्दस्त कमाई कर रही हो लेकिन सड़कों पर इसका विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर आज इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।
‘पीके’ खिलाफ प्रदर्शन
यूपी के मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो इलाहाबाद में वीएचपी और बजरंग दल के समर्थकों ने सिनेमाघरों के टिकट काउंटर जबरन बंद करा दिए। पोस्टर फाड़े, आमिर और राजकुमार हिरानी के पुतले भी फूंके।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में बोल बम समिति के लोगों ने ‘पीके’ के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान तोड़फोड़ और पथराव भी हुआ। रायपुर में मुस्लिम संगठन के लोगों ने फिल्म के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
आमिर की फिल्म ‘पीके’ पर हिंदू धर्म विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं इन्हीं आरोपों को लेकर वीएचपी समेत कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोला रखा है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स