Menu Close

ट्विटर पर लोगों ने गौरी लंकेश के नक्सलियों से संबंध पर उठाए सवाल, ट्रेंड हुआ #TrueFaceOfGauriLankesh

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

गौरी लंकेश हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ तो नहीं, इस दिशा से जांच करने की ट्विटर पर हुई मांग

5 सितंबर 2017 को पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या हुई थी । इसके बाद तुरंत ही ‘यह हत्या हिन्दुत्वनिष्ठों ने ही की है’ इस प्रकार के आरोप वामपंथियों द्वारा तथा मीडियाद्वारा किए गए थे । इस हत्या को आज तीन वर्ष पूर्ण हुए किंतु हत्या करनेवाले असली गुनहगार अभी तक पकडने में जांच यंत्रणा को सफलता नही मिली । गौरी लंकेश के भाई ने कहा था कि, नक्सलियों का गौरी लंकेश की हत्या के पीछे हाथ हो सकता है । गौरी लंकेश के नक्सलियों के साथ संबंध भी थे यह आरोप भी उनपर लगाया गया था । किंतु उस दिशा से जांच अभी तक नहीं की गई है ।

इसी मांग को लेकर आज दाेपहर ट्विटर पर #TrueFaceOfGauriLankesh यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । यह ट्रेंड तिसरे क्रमांक पर था । इस ट्रेंड में १८ हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *