आपत्तिजनक दृश्य हटाया
वेब सीरीज द्वारा निरंतर राष्ट्रपुरुष, देवता, सेना आदि का अपमान किया जा रहा है । इसलिए उनका परीक्षण (सेन्सर) होना आवश्यक है । उसके लिए केंद्र सरकार शीघ्रातिशीघ्र कानून बनाए और ऐसे अपमान रोके !
मुंबई – ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की निर्मिति ‘अल्ट बालाजी’ और‘जी ५’ नामक ‘ओटीटी ऍप्स’ पर प्रसारित होनेवाले ‘वर्जिन भास्कर २’ नामक धारावाहिक में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर का अपमान करने के प्रकरण में धारावाहिक की निर्माता एकता कपूर ने क्षमायाचना की है । एकता कपूर ने कहा है कि ‘इस धारावाहिक के दृश्य के कारण समाज के घटक अप्रसन्न हो गए हैं । इसलिए सभी संबंधितों की ओर से क्षमा मांगती हूं । इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि धारावाहिक की निर्मिति में उनका सहभाग नहीं है ।
१. इस धारावाहिक के एक प्रसंग में एक छात्रावास का नाम ‘अहिल्याबाई’ दिखाया गया है । इस संबंध में एकता कपूर ने कहा कि, ‘यह दृश्य कार्यक्रम से हटा दिया गया है । इसके माध्यम से किसी का अनादर करने का उद्देश्य नहीं था । हमारे मराठा नेताओं की समृद्ध धरोहर हमारे लिए सर्वाधिक आदरणीय है ।’
२. अहिल्याबाई होलकरजी के वंशज भूषणसिंह राजे होलकर ने इस नाम का उपयोग करने के कारण आपत्ति उठाई थी और यह दृश्य हटाने की मांग की थी ।
7 सितंबर २०२०
एकता कपूर की ‘बालाजी टेलिफिल्म’ निर्मित वेब सीरीज में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर का अनादर
-
अहिल्यादेवी के वंशज श्रीमंत भूषणसिंहजीराजे होळकर महाराज की ओर से निषेध
-
एकता कपूर अपनी गलती सुधारकर क्षमा मांगें !
एकता कपूर द्वारा संचालित ‘बालाजी टेलिफिल्म’ द्वारा इससे पूर्व भी राष्ट्र एवं धर्म का अनादर करनेवाली वेबसीरिज बनाई गई हैं; परंतु इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कानून नहीं बनाया है; इसके कारण ऐसी धारावाहिकों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से ऐसे लोगों को खुली छूट मिली हुई है । केंद्र सरकार तुरंत कानून बनाकर क्या ऐसी वेबसीरिज और उनके निर्माताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेगी ?
इंदौर (मध्य प्रदेश) – ओटीटी एप ‘जी ५’ पर प्रसारित होनेवाली वेबसीरिज ‘वर्जिन भास्कर’ में ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी गर्ल्स होस्टेल’ का नाम और उससे संबंधित प्रसंग दिखाए गए हैं । इस धारावाहिक में शारीरिक संबंधों का विषय प्रस्तुत किया गया है । ऐसे किसी धारावाहिक में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर के नाम का उल्लेख कर उनका अनादर किया गया है । एकता कपूर के ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ ने इस धारावाहिक की निर्मिति की है । अहिल्यादेवी होळकर के वंशज श्रीमंत भूषणसिंहजीराजे होळकर महाराज ने इस संदर्भ में एकता कपूर को पत्र भेजकर इसके प्रति चेतावनी देकर अपनी चूक में सुधार कर क्षमा मांगने की मांग की है ।
माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj से अनुरोध है कि @ektarkapoor के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज virgin bhaskar में लाेकमाता अहिल्या बाई होलकर के नाम का दुरप्रयोग किया गया है आपसे अनुरोध है कृपया करके इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करे ।@OfficeofSSC pic.twitter.com/TF686ALR5e
— Rahul baghel (@Rahulba07453930) September 7, 2020
श्रीमंत भूषणसिंहजीराजे होळकर महाराज द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि,
१. इस प्रकार का नाम देने की आपकी विकृत मानसिकता की हम निंदा करते हैं । पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी के नाम का इस प्रकार से उपयोग करने का अधिकार आपको किसने दिया ?
२. आज आप जिस स्वतंत्र वातावरण में रह रही हैं, उस स्वतंत्रता की प्राप्ति अहल्यादेवी जैसी वीरांगनाओं के बलिदान के बल पर ही मिली है, इसे आप भूल गई हैं ।
३. आपके द्वारा किए गए इस अनादर के कारण भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं । एक महिला होते हुए भी आपके द्वारा किया गया एक महिला का अनादर आपको शोभा नहीं देता । आपकी की हुई चूक के लिए आप क्षमा मांगें और अपनी चूक में सुधार करें । साथ ही इसके आगे ऐसी चूक न हो; इसकी ओर आप ध्यान दें ।
ट्विटर पर भी हो रहा है विरोध
अखंड भारत में सम्मानिय #राजमाता_अहिल्याबाई_होलकर जी का नाम गलत तरीक़े से दिखाए जाने का हम सभी @BTL_Balaji का विरोध करते हैं।
आप सभी कि प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में :@PMOIndia @AmitShah @MahadevJankarR @RamShindeMLA @Pankajamunde @CMOMaharashtra @NCWIndia @ANI @MPvikasmahatme pic.twitter.com/7YQ75aDGoo— RashtriyaGoonj (NGO) राष्ट्रीय गूंज (@RashtriyaGoonj) September 6, 2020
My support to absolute FoE has been quiet unwavering but this naming of a hostel after “Ahilyabai Holkar” in a third-grade web series Virgin Bhaskar is highly condemnable @altbalaji pic.twitter.com/vZlctWLu1b
— Monica (@TrulyMonica) September 7, 2020