Menu Close

असम : 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ ‘मामा’ रिकी अहमद ने किया कई बार बलात्कार, गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ जिले में रिकी अहमद नाम के युवक द्वारा 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित रिकी अहमद को नालीपुल के कावेरी पैटी क्षेत्र से मंगलवार (9 सितंबर, 2020) को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया पीड़िता के साथ 20 बार से ज्यादा दुष्कर्म किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मनाव बरुआ ने कहा, “पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर, हमने नालिपुल के कावेरी पैटी क्षेत्र से एक व्यक्ति ( रिकी अहमद उर्फ बिक्की) को गिरफ्तार किया है।”

पद्मनाव बरुआ ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एफआईआर के मुताबिक, रिकी अहमद द्वारा 20 से भी अधिक बार नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया था। वहीं इस मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को भी नहीं थी।

बरुआ ने कहा, “आरोपित के खिलाफ डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 448/376 डी (ए) / 506, यौन अपराध अधिनियम से बच्चों की सुरक्षा की धारा 4 के तहत (1513/20) मामला दर्ज किया है।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, इस अपराध में आरोपित ने अपनी भूमिका से इनकार कर दिया है। लेकिन हमारे पास आरोपित के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए रिकी अहमद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अतिरिक्त एसपी ने कहा, “एक सप्ताह के भीतर, हम चार्जशीट पेश करेंगे और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की दरख्वास्त करेंगे।” गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान असम में आपराधिक मामलों में काफी बढ़त हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *