Menu Close

महेंद्रसिंह धोनीको भगवान विष्णुके रूपमें मुद्रित करनेके कारण अपराध प्रविष्ट करनेकी मांग

वैशाख कृष्ण १ , कलियुग वर्ष ५११५

 

इस संदर्भमें बलशाली हिंदुनिष्ठ संगठन कुछ विरोधी कृत्य करेंगे अथवा सदाकी तरह चुप रहेंगे ?

 

हिंदू धर्माभिमानी नीचे उद्धृत  क्रमांकपर निषेध पंजीकृत कर रहे हैं !

आशीष बग्गा – प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, नोएडा

दू.क्र. : ९१-१२०-४८०७१००

Email : [email protected]

चैतन्य कलबाग – संपादक

दू.क्र. : ९१-१२००-४८०७१००

Email : [email protected]

 


तरणतारण (पंजाब) – बिजनेस टुडे नामक अंग्रेजी पाक्षिकके अप्रैल महीनेके दूसरे पखवाडेके अंकके मुखपृष्ठपर भारतीय क्रिकेटपटू महेंद्रसिंह धोनीका भगवान विष्णुके रूपमें छायाचित्र मुद्रित किया गया है । (इस पाक्षिकको प्रकाशित हुए अनेक दिन हुए हैं, किंतु कुछ भी कार्रवाई न करनेवाले राजनेता ही वास्तवमें हिंदुद्रोही हैं ! अधिकांश हिंदू भी इस संदर्भमें निष्क्रिय हैं । इस प्रकारकी स्थितिके कारण ही हिंदू देवी-देवताओंका निरंतर अनादर हो रहा हैं । ऐसे मृतवत एवं धर्महीन हिंदुओंकी रक्षा देवी-देवता भी क्यों करें ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) उसमें हिंदुओंद्वारा ही उत्पादित विभिन्न उत्पादनोंमेंसे कुछ उत्पादन विज्ञापनके रूपमें धोनीके हाथमें मुद्रित किए गए हैं । उनके एक हाथमें जूता दिखाया गया है । इस चित्रके कारण यहांके हिंदुओंद्वारा निषेध व्यक्त किया गया है । साथ ही इसके संदर्भमें विरोध प्रदर्शित करने हेतु अपराध प्रविष्ट करनेकी मांग भी की गई है ।

हाल ही में इसके विरोधमें विभिन्न संगठनोंद्वारा यहांके बोहडी चौकमें प्रदर्शन कर रास्ता बंद आंदोलन किया गया था । अनादरवाले नियतकालिकोंको जलाया गया तथा यह मांग भी की गई, कि नियतकालिक तथा धोनीपर कार्रवाई करें, साथ ही वह हिंदुओंसे क्षमा मांगें ।

हिंदू जनजागृति समितिके इस अंग्रेजी जालस्थलपर अनादरके विरोधमें http://www.hindujagruti.org/news/15995.html इस मार्गिकापर ऑनलाईन हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *