Menu Close

ऑपइंडिया का असर : बिहार से अपहृत लड़की गुजरात से बरामद, साबिर ने धर्म परिवर्तन के लिए किया था अपहरण

बिहार के मधुबनी जिले हरलाखी थानांतर्गत नहरनियाँ गाँव से एक महीने पहले गायब नाबालिग लड़की अब मिल गई है। स्वयं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी है। लड़की को उसके ही गाँव में रहने वाले साबिर ने 20 अगस्त को घर के बाहर से अगवा किया था।

NCPCR अध्यक्ष ने बताया, “बिहार के मधुबनी ज़िले से अपहृत हुई बच्ची के मामले में ऑपइंडिया की खबर पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लिया था, आज समन सुनवाई के दौरान पुलिस ने अवगत करवाया है कि बच्चे का बचाव कर लिया गया है। आरोपित को भी गिरफ़्तार किया गया है।”

लड़की के भाई ने भी ऑपइंडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनकी बहन को बिहार प्रशासन ने ढूँढ लिया है। उसकी बरामदगी अहमदाबाद से हुई है। आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। जल्द ही उन्हें वापस लेकर आया जाएगा।

लड़की के भाई के अनुसार, लड़की हाल ही में बरामद हुई है। इसकी जानकारी उन्हें उनके जीजा से मिली, जो बिहार पुलिस के साथ बच्ची को ढूँढने गए थे। ऑपइंडिया ने इस मामले में हरलाखी थाना व क्षेत्र डीएसपी से भी बात करने की कोशिश की। लेकिन फिलहाल उनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया है। मामले में आगे जानकारी होते ही हम रिपोर्ट अपडेट करेंगे।

बता दें कि 20 अगस्त को नाबालिग अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। घरवालों ने उसके अपहरण का आरोप गाँव में ही रहने वाले दूसरे समुदाय के साबिर पर लगाया। पीड़ित पक्ष का ये भी कहना था कि जब वह साबिर के घर पर अपनी बेटी का पता पूछने गए तो उन्हें लड़की के बारे में बताने की बजाय ये कहा गया कि तुम्हारे बेटी का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए ले गए हैं।

इस संबंध में 23 अगस्त को लड़की के घरवालों ने शिकायत दर्ज करवाई थी और 26 अगस्त को इस मामले पर एफआईआर हुई थी। लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब वह लोग अपनी लड़की के बारे में पूछने साबिर के घर गए तो उन्हें कहा गया, “तुमको जो ताकत लगाना है लगाओ। हमने तैयारी कर ली है। तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे। तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम हम सबका कुछ कर सको। मेरे घर से चले जाओ नहीं तो मारकर फेंक देंगे।

28 अगस्त को जब ऑपइंडिया ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की। तो, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया। NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जानकारी दी थी कि इस मामले में आयोग ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई की जा रही है। प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर ऑपइंडिया की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने मधुबनी के पुलिस अधीक्षक से बात कर के इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि NCPCR इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखते हुए इसकी निगरानी करेगा।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *