महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपित ने लड़की को गुमराह करके उससे मित्रता की, फिर 10वीं क्लास में लड़की का बलात्कार किया। फिर फंसाया, निकाह किया। इतना करने के बाद आरोपित ने लड़की का गर्भपात भी कराया और अंततः छोड़ दिया।
लव जिहाद की इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम अजीजुद्दीन कुरैशी बताया जा रहा है। सबसे ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि अजीजुद्दीन छत्तीसगढ़ स्थित दुर्ग से कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी का बेटा है।
ख़बरों के मुताबिक़ आरोपित ने हिन्दू लड़की से तब मित्रता की, जब लड़की की मात्र उम्र 13 साल थी। इसके बाद आरोपित अजीजुद्दीन ने उसे प्रेम का झाँसा देकर फंसाया। इसके बाद वह पीड़िता के साथ लगातार कई सालों तक बलात्कार करता रहा। इस दौरान लड़की गर्भवती हुई, जिसके बाद अजीजुद्दीन ने उसका गर्भपात करा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीड़िता के साथ तमाम तरह के अत्याचार जारी थे।
पीड़िता के मुताबिक़ उसे तमाम तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। वह जब कभी किसी ईश्वर की (खासकर गणेश भगवान की) पूजा करतीं तो अजीजुद्दीन उसे जम कर पीटता था। आरोपित उनसे कुरान की आयतें रटवाता था, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था।
पीड़िता बीते चार वर्षों से मुंबई में अकेले रह रही थी। ख़बरों की मानें तो उसके माता-पिता और अन्य घर वालों ने उसका साथ छोड़ दिया है। फ़िलहाल पीड़िता अपनी पहचान, धर्म, परिवार और अब अपने बच्चे को भी खो चुकी है। अभी वह पूरी तरह अकेली है। पीड़िता ने साल 2016 में अजीजुद्दीन कुरैशी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। लेकिन इस मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अजीजुद्दीन के अलावा दो और मामले नीचे के वीडियो में
लव जिहाद का यह मामला इकलौता नहीं है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले दिनों लव जिहाद के बढ़ते मामलों की जांच के मद्देनजर एसआईटी का गठन हुआ था। बीते दिन इस मामले में ख़बर आई थी कि एसआईटी ने अपनी पड़ताल में एक दर्जन मामले ऐसे पकड़े हैं, जहां विवाह के लिए धर्म परिवर्तन करवाया गया था। एसआईटी इनका पता लगाने के बाद ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनके पीछे किसी संगठन का तो हाथ नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई वाली एसआईटी ने हाल में ‘लव जिहाद’ के एक दर्जन से ज्यादा मामले पकड़े हैं। इनमें ज्यादातर मामले जूही इलाके से हैं। अब एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि कहीं लव जिहाद रैकेट में किसी कथित इस्लामी संगठन का तो हाथ नहीं है।
संदर्भ : OpIndia