उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के इबादतनगर इलाके से 11 सितंबर को अगवा की गई किशोरी को पुलिस ने बुधवार (16 सितंबर, 2020) को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित बंटी खान समेत 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र इरादतनगर में लड़की के अपहरण के संबंध में #SSP_AGRA @IpsBablooKumar के निर्देशन में बरामदगी हेतु लगाई टीमों द्वारा लड़की को बरामद कर मेडिकल जांच हेतु भेजा गया।घटना के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग में 15-09-2020 को 1 नामजद सहित(कुल-7)अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया pic.twitter.com/HN4TZ3ESha
— AGRA POLICE (@agrapolice) September 16, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, इरादतनगर की रहने वाली 12 साल की नाबालिग किशोरी से बंटी खान नाम के एक युवक ने दोस्ती की थी। बंटी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर टिकटॉक पर वीडियो बनाता था। साथ ही एक मेडिकल दुकान पर काम करता था। 5 दिन पहले यानी 11 सितंबर को लड़की अपने घर से टहलने निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजनों ने उसे ढूँढने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों के इसकी शिकायत पुलिस में की।
परिजनों ने अपनी शिकायत में बंटी खान और उसके अन्य 2 दोस्तों के खिलाफ अपहरण का शक जाहिर किया था। वहीं मामले में पुलिस की तरफ से ढीले रवैए को देखते हुए परिवारवालों ने अपनी समस्या हिंदूवादी संगठनों से भी की। जिसके बाद संगठनों ने इस मामले में पुलिस से सख्त कदम उठाने की माँग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।
लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। वहीं मंगलवार को दबिश देते हुए पुलिस ने मुकदमें में दर्ज बंटी खान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने नाबालिग की तलाश में सात टीमें लगाई थी। वहीं मामले में पुलिस के रवैए को देखते हुए इरादतनगर के इंस्पेक्टर का तबादला भी कर दिया।
थाना क्षेत्र इरादतनगर में घटित लड़की के अपहरण की घटना के संबंध में मुख्य आरोपी सहित (कुल-8) अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए, (पीड़ित) अपहृत लड़की को बरामद करने के संबंध में #SSP_AGRA @IpsBablooKumar द्वारा बाइट। @Uppolice @UPNBT @JagranNews @AmarUjalaNews @BharatMediaa @PTI_News pic.twitter.com/KUGL866W3d
— AGRA POLICE (@agrapolice) September 16, 2020
मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह किशोरी को बरामद कर आरोपित भी गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। मुख्य आरोपित और अपहरण में सहयोग करने वाले अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
संदर्भ : OpIndia