उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। चार बच्चों के अब्बू और चार बीबियों के शौहर अब्दुल्ला ने अमन चौधरी बनकर 17 साल की किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। जहां का रहने वाला अधेड़ अब्दुल्ला ने अमन चौधरी बनकर 17 साल की एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। अब्दुल्ला से अमन चौधरी बने अधेड़ ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उत्तरप्रदेश के मेरठ में अब्दुल्ला की 4 बीवियां और 4 बच्चे… फिर भी अमन चौधरी बनकर दूसरे सम्प्रदाय की 17 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार किया..
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो एक और खुलासा हुआ, सिर पर लगे बाल भी नकली मिले। #UttarPradesh #Meerut @Manasnews24 pic.twitter.com/1nyJaSIpqE
— News24 (@news24tvchannel) September 16, 2020
नाबालिग किशोरी 3 सितंबर को गायब होती है और बुधवार (सितंबर 16, 2020) को 13 दिन बाद जब किशोरी को बरामद किया गया तब मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। किशोरी को प्रेम जाल में फंसाने वाले अधेड़ शख्स की उम्र लगभग 42 साल है। अधेड़ नकली बाल लगाता था जिससे वो जवान दिख सके।
3 सितंबर को अब्दुल्ला उर्फ अमन एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। किशोरी को अगवा करने के बाद आरोपित ने उसे गंगानगर इलाके में रखा था। 13 दिन बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ तो उसने खुद ही सारी कहानी बताई। पुलिस ने मामले में अपहरण, बलात्कार और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अब्दुल्ला अपना नाम अमन बताता था और नकली बाल लगाकर किशोरियों को प्रेम जाल में फंसाता था। इसके बाद आरोपित किशोरियों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देता था। आरोपित पहले से शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं। ये भी बताया जा रहा है कि उसकी 4 बीबियाँ भी हैं।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लुधियाना के अंकुजा आनंद नगर की रहने वाली एकता लव जिहाद में मारी गई। उसे मारने वाले शाकिब (Shakib) ने अमन बनकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। करीब छह माह प्यार का नाटक किया। उसके बाद मेरठ के दौराला के लोइया गाँव में लाकर स्वजनों के साथ मिलकर एकता को मौत के घाट उतार दिया।
वहीं एक और मामले में पहले नाबालिग लड़की को अगवा कर मेरठ से देवबंद ले जाया गया, फिर वहां जबरन मज़हब बदलवाने के बाद उसे प्रयागराज ले जाकर निकाह कर दिया गया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस को किशोरी के साथ ‘शौहर’, शौहर का भाई और जीजा भी बरामद हुए। लड़की चार मई से लापता चल रही थी।
संदर्म : OpIndia