Menu Close

आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर बढ रहे आक्रमणों के चलते ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AndhraTemplesInDanger

राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर

पिछले अनेक दिनों से आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर आक्रमण होने की घटनाएं बढ रही है । हाल ही में विजयवाडा में स्थित कनक दुर्गा मंदिर में स्थापित चांदी के तीन सिंह चोरी हो गए थे, गोदावरी जिले के अंतर्वेदी में प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का प्राचीन रथ जलकर राख हुआ था तथा कृष्णा जिले के १२वी सदी के प्राचीन शिवमंदिर में स्थित नंदीजी की मूर्ती पर आघात किया गया था । इस प्रकार की घटनाएं प्रतिदिन आंध्र में कहीं ना कहीं हो रही है । इन आक्रमणों के कारण सभी हिन्दुत्वनिष्ठों में आक्रोश है ।

यही कारण है कि, आज ट्विटर पर धर्मप्रेमियों द्वारा इन सभी घटनाओं का विरोध हुआ । सवेरे ही #AndhraTemplesInDanger यह हॅशटॅग ट्रेंड होता दिखाई दिया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड तृतीय स्थान पर आया । इस ट्रेंड में समाचार मिलने तक 50 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

ट्रेंड में नेटिजन्स ने आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी सरकार का कडा विरोध किया और कहा कि, सत्ता आने के बाद यह आक्रमण लगातार चल रहे है तथा सरकार इनपर रोक लगाने में असफल रही है ।

ट्विट्स में एक यूजर ने कहा, आंध्र प्रदेश में हो रहे मंदिरों पर आघातों के लिए उत्तरदायी अपराधियों को शीघ्रतासे पकडकर उनपर कडी कार्यवाही होनी चाहिए तथा मंदिरों के संरक्षण के लिए जगन सरकार ठोस कदम उठाने चाहिए !

अन्य एक ने कहा, मंदिरों के सरकारीकरण के कारण आज यह घटनाएं हो रही है । सरकारी नियंत्रण के कारण मंदिरो में आक्रमण चोरियां, भ्रष्टाचार पनप रहा है । इसलिए मंदिरों को सरकार के मुक्त कर भक्तों के हाथों सौंपा जाना चाहिए !

एक ने श्रीशैलम की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि, वहां खुलेआम ईसाई मिशनरी मंदिर के बाहर बाइबल का वितरण कर रहे थे । आंध्र में धर्मांतरण की घटनाएं बढ रही है और आंध्र का ईसाईकरण हो रहा है । हिन्दुओं ने संगठित होकर इसका विरोध करना चाहिए !

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *