राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर
पिछले अनेक दिनों से आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर आक्रमण होने की घटनाएं बढ रही है । हाल ही में विजयवाडा में स्थित कनक दुर्गा मंदिर में स्थापित चांदी के तीन सिंह चोरी हो गए थे, गोदावरी जिले के अंतर्वेदी में प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का प्राचीन रथ जलकर राख हुआ था तथा कृष्णा जिले के १२वी सदी के प्राचीन शिवमंदिर में स्थित नंदीजी की मूर्ती पर आघात किया गया था । इस प्रकार की घटनाएं प्रतिदिन आंध्र में कहीं ना कहीं हो रही है । इन आक्रमणों के कारण सभी हिन्दुत्वनिष्ठों में आक्रोश है ।
यही कारण है कि, आज ट्विटर पर धर्मप्रेमियों द्वारा इन सभी घटनाओं का विरोध हुआ । सवेरे ही #AndhraTemplesInDanger यह हॅशटॅग ट्रेंड होता दिखाई दिया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड तृतीय स्थान पर आया । इस ट्रेंड में समाचार मिलने तक 50 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।
ट्रेंड में नेटिजन्स ने आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी सरकार का कडा विरोध किया और कहा कि, सत्ता आने के बाद यह आक्रमण लगातार चल रहे है तथा सरकार इनपर रोक लगाने में असफल रही है ।
ट्विट्स में एक यूजर ने कहा, आंध्र प्रदेश में हो रहे मंदिरों पर आघातों के लिए उत्तरदायी अपराधियों को शीघ्रतासे पकडकर उनपर कडी कार्यवाही होनी चाहिए तथा मंदिरों के संरक्षण के लिए जगन सरकार ठोस कदम उठाने चाहिए !
अन्य एक ने कहा, मंदिरों के सरकारीकरण के कारण आज यह घटनाएं हो रही है । सरकारी नियंत्रण के कारण मंदिरो में आक्रमण चोरियां, भ्रष्टाचार पनप रहा है । इसलिए मंदिरों को सरकार के मुक्त कर भक्तों के हाथों सौंपा जाना चाहिए !
एक ने श्रीशैलम की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि, वहां खुलेआम ईसाई मिशनरी मंदिर के बाहर बाइबल का वितरण कर रहे थे । आंध्र में धर्मांतरण की घटनाएं बढ रही है और आंध्र का ईसाईकरण हो रहा है । हिन्दुओं ने संगठित होकर इसका विरोध करना चाहिए !
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…
The last few days have witnessed an increasing number of attacks on Hindu Temples in Andhra Pradesh. These attacks have left the Hindus incensed. Some Hindus have alleged that these attacks have increased after the incumbent Jaganmohan Reddy became CM !#AndhraTemplesInDanger pic.twitter.com/hhvmYH6cOB
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 23, 2020
Western media often purports India as majoritarian nation with minority facing atrocities
In modern history, give a single example of mosque or church been attacked by Hindu religious groups#AndhraTemplesInDanger
Its over-tolerance of Hindus that such propaganda is tolerated pic.twitter.com/EhZZFDBlmy
— Sanatan Prabhat (@sanatanprabhat) September 23, 2020
This time..
No Aurangzeb,
No Babur,
No Khilji,
…But Hindu temples looted, destroyed in Andhra Pradesh..
… This is happening under Secular Govt.
Clear Message – Secularism will not protect Hinduism !!@ReclaimTemples@trramesh @csranga@RituRathaur #AndhraTemplesInDanger pic.twitter.com/yDMUZ34trS— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) September 23, 2020
when the #Govt wants to control, manage them.
But does not want to apply #right to #information Act to its management
It avoids to be transparent.#doublestandard@SG_HJS @HinduMandirLive @ReclaimTemples— Ichalkaranjikar V.S. (@ssvirendra) September 23, 2020
#AndhraTemplesInDanger
If Christian believers in trust boards it will happen!!!! Corruption, looting money, not keeping purity of the temples!!!!
Can only hindus take over the board????!!!! @VivekKulal @Divakar37815986 @AM719_RajA pic.twitter.com/aOaPORm25l— Ek Gurusevak (@IshwarGurusewak) September 23, 2020