#BoycottPK – सुरेश चव्हाणकेजीका उन्हें धमकी देनेवाले पीके निर्माताको जोरदार प्रत्युत्तर

धर्मके लिए सब कुछ भोगनेकी सिद्धता रखकर ही सुदर्शन न्यूजका मार्गक्रमण !

सुदर्शन न्यूजके धर्माभिमानी सम्पादक अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणकेजी समान धर्माभिमान कितनी समाचार चैनलवालोंमें है ?

  • निर्माताआेंद्वारा दूरभाष उठानेमें टालमटोल; परन्तु लघुसन्देशके माध्यमसे धमकानेकी नीचता जारी !
  • पीके फिल्मके ढोंगी सुधारवादकी चीर-फाड !
  • सुदर्शन न्यूज चैनलके पीके फिल्मके विरोधमें जनजागृति अभियानको मिला हिन्दू धर्माभिमानियोंका अभूतपूर्व प्रतिसाद !

हिन्दुओ, देखना न भूलें !

सुदर्शन न्यूज़ की #PK के आमीर खान के खिलाफ
### सबसे बड़ी और आक्रामक मुहिम ###

बिंदास बोल ! २६ दिसंबर से १० जनवरी तक….

रोजाना रात ८ बजे लाइव,
रिपीट – रात ११ बजे, सुबह ९ बजे।

नई देहली : २६ दिसम्बरसे सुदर्शन न्यूजके धर्माभिमानी सम्पादक अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणकेजीने हिन्दूद्रोही फिल्म पीकेके विरोधमें बिंदास बोल  कार्यक्रमद्वारा जनजागृति अभियान चलाया है । इस अभियानको धर्माभिमानियोंका  अभूतपूर्व प्रतिसाद मिलनेसे पीकेके निर्माताआेंकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई । इसलिए निर्माता प्रस्तुत फिल्मके विषयमें किसी भी प्रकारकी प्रतिक्रिया देनेके लिए घबराते हैं और उन्होंने लघुसंदेशद्वारा सुदर्शन न्यूजपर कार्यवाही करनेकी धमकी दी है; परन्तु श्री. चव्हाणकेजी ने उस धमकीके उत्तरमें कहा, धर्मके लिए सबकुछ भोगनेकी तैयारी रखकर ही हम धर्मजागृतिके इस कार्यमें उतरे हैं । इस फिल्मसे सम्बन्धित राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोप्रा अथवा आमिर खानके साथ हम चर्चा करनेके लिए तैयार हैं । वे जहां बताएंगे, हम वहां जाकर उनका मत जान लेंगे; परन्तु वे नागरिकोंके सामने आएं, ऐसा आवाहन श्री. चव्हाणकेजीने किया है ।  (क्या पीकेके निर्माता यह आवाहन स्वीकारेंगे ? – सम्पादक)

१. २६ दिसम्बरसे आरम्भ किए गए इस आन्दोलनमें पहले दिन पीके फिल्ममें हिन्दू धर्मपर किए गए आघात दिखाए गए । उसके पीछेके उद्देश्यको बताया गया । इस अवसरपर संतप्त हिन्दुआेंने दूरभाषद्वारा अपनी भावनाआेंको व्यक्त किया ।

२. २७ दिसम्बरको इस फिल्ममें लव जिहादके उदात्तीकरणके विषयमें चर्चासत्र हुए । उसमें हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. रमेश शिंदे सहभागी हुए थे । (इस विषयमें विस्तृत समाचार शीघ्र ही प्रकाशित कर रहे हैं ।)

३. इन दो दिनोंमें फिल्मसे सम्बन्धितोंको सम्पर्क कर उनकी प्रतिक्रिया पूछनेका प्रयत्न किया गया; परन्तु किसीने भी प्रतिसाद नहीं दिया । तबतक इस कार्यक्रमको मिला प्रतिसाद बढता ही जा रहा था ।

४. श्री. चव्हाणकेजी की क्षात्रवृत्तिके कारण निर्माताआेंमें एक भयका वातावरण निर्माण हो गया । निर्माताआेंमेंसे सिद्धार्थ रॉय कपूरने श्री. चव्हाणके भ्रमणभाषपर लघुसंदेश भेजा कि आप हमारी फिल्मका कोई भी भाग अवैधपूर्ण ढंगसे दूरदर्शन चैनलपर नहीं दिखा सकते हैं । उस सन्दर्भमें हम आपपर स्वामित्व अधिकारके अंतर्गत फौजदारी कार्यवाही करेंगे । (इस प्रकारकी धमकी देकर लोकराज्यद्वारा दिए गए अभिव्यक्ति स्वतन्त्रताके अधिकारको पैरोंतले रौंदनेवालोंको फिल्मके माध्यमसे कथित अभिव्यक्ति स्वतन्त्रताके कारण हिन्दू धर्मका अनादर करनेका क्या अधिकार है ? – सम्पादक)  

५. इसपर श्री. चव्हाणकेजी २८ दिसम्बरके कार्यक्रममें बोले कि हमारे बार-बार सम्पर्क करनेपर भी आप प्रतिसाद नहीं दे रहे हैं । केवल फौजदारी कार्यवाही ही नहीं, उसके आगे भी जाकर सर्व प्रकारकी कार्यवाहियोंके सामने जानेकी सिद्धता रखकर ही हमने यह विषय हाथमें लिया है । हमारे लिए अपने धर्म एवं देशसे बडा कोई नहीं । हमने आपकी फिल्मका भाग किसी व्यावसायिक लाभके लिए नहीं दिखाया । हमारा उद्देश्य, जनजागृति है । स्वामित्व अधिकार की मुझे जानकारी नहीं; और यदि उस सन्दर्भमें मुझपर अपराध लागू होनेवाला होगा, तो मुझे उसकी चिन्ता नहीं । आप हमारा दूरभाष उठाते नहीं । कोई भी आगे आकर उत्तर देनेके लिए तैयार नहीं । आप कितने दिन सामने नहीं आएंगे, यह भी हमें देखना है । हम यह कार्यक्रम तब तक चलने देंगे, जबतक पीके फिल्म बन्द नहीं होती । हमारे दूरदर्शन चैनलपर आपको अपना स्पष्टीकरण देनेके लिए किसी भी व्यावसायिक लाभके बिना जितना समय चाहिए, उतना समय देनेके लिए हम तैयार हैं । फिल्मके विज्ञापनके लिए आप अनेक स्थानोंपर जा रहे थे, अब फिल्मका विरोध जब होने लगा, तब आप क्यों नहीं सामने आ रहे हो ? हमारा आपको आवाहन है कि आप हमारे दूरदर्शन चैनलपर आएं, हमसे चर्चा करें, अपने तर्क रखें और यह फिल्म हिन्दूविरोधी नहीं है, यह दिखा दें ! (ईंटका जवाब पत्थर ऐसा प्रतिवाद करनेवाले श्री. चव्हाणके समान धर्माभिमानी हिन्दू ही हिन्दू धर्मकी खरी शक्ति हैं ! ऐसे धर्माभिमानी सर्वत्र होने चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था श्री. चव्हाणकेजी समान लोगोंका दृढतासे समर्थन करेगी ! – सम्पादक)

कार्यक्रममें सम्मिलित होने हेतु ….

TataSky # 477
DishTv # 581
VedeconD2H # 322
BigTv # 428

Online TV : www.Sudarshannews.com

(Please Spread)

26 दिसंबर 2014 शुक्रवार क्या है ‘PK’ के आमीर खान का एजेंडा?
27 दिसंबर 2014 शनिवार पाकिस्तानी लव जिहाद को बढ़ावा क्यों?
28 दिसंबर 2014 रविवार सिख समुदाय का अपमान क्यों?
29 दिसंबर 2014 सोमवार गौ माता के खिलाफ षड्यंत्र क्यों?
30 दिसंबर 2014 मंगलवार मूर्ती पूजा का विरोध क्यों?
31 दिसंबर 2014 बुधवार बॉलिवुड को पाकिस्तान से प्रेम क्यों?
01 जनवरी 2015 वीरवार साधू-संतो का अपमान क्यों?
02 जनवरी 2015 शुक्रवार ज्योतिष शास्त्र के खिलाफ षड्यंत्र क्यों?
03 जनवरी 2015 शनिवार मंदिर को डर का बिजनेस क्यों कहा?
04 जनवरी 2015 रविवार ‘PK’ के आमीर पर कवियों का वार
05 जनवरी 2015 सोमवार ‘PK’ के आमीर पर कवयित्रियों का वार
06 जनवरी 2015 मंगलवार ‘PK’ के आमीर पर साध्वियों का वार
07 जनवरी 2015 बुधवार मुस्लिम धर्म गुरुओं का क्या है कहना?
08 जनवरी 2015 वीरवार बॉलिवुड की क्या है प्रतिक्रिया?
09 जनवरी 2015 शुक्रवार देखिए कैसे गैर कानूनी है ‘PK’?
10 जनवरी 2015 शनिवार देश की प्रतिमा का नुकसान क्यों?

दूरभाष क्रमांक : (०१२०) ४९९९९५०, ४९९९९००
व्हॉट्स अप भ्रमणभाष : ८७५००४७८५५
ट्विटर : @chavhanke
स्काईप आयडी : Sudarshannews.bindas
फेसबुक : facebook.com/SudarshanNews

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​