मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में ताहिर नाम के कपड़ा व्यापारी ने एक युवती को 3 महीने तक बंधक बना कर अपने फ़्लैट में रखा। इस अवधि के दौरान आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म और अत्याचार किया। किसी तरह युवती उस व्यक्ति के चंगुल से छूटी और फिर उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित ताहिर के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल स्थित नदीम प्रेस रोड कोतवाली में आरोपित ताहिर की फैशन अड्डा नाम से कपड़ों की दुकान चलाता था। एक दिन पीड़िता उस युवक की दुकान पर ख़रीददारी करने पहुँची थी तभी ताहिर ने उसे बहला फुसला कर अपने झाँसे में ले लिया। इसके बाद वह युवती को भोपाल के रेतघाट तलैया स्थित अपने फ़्लैट लेकर गया। जहाँ उसने युवती को बंधक बना लिया। इसके बाद उसने लगातार 3 महीनों तक युवती का शारीरिक शोषण किया और उसे यातनाएँ दी। शोषण और अत्याचार का यह सिलसिला जुलाई महीने से लगातार चल रहा था।
इस मुद्दे पर बात करते हुए तलैया थाना के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने भी कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित ताहिर फैशन अड्डा नाम से कपड़ों की दुकान चलाता था। युवती को बंधक बनाने के बाद ताहिर ने उस पर शादी का दबाव भी बनाया था लेकिन पीड़िता ने उसकी यह बात स्वीकार नहीं की। पीड़िता ने कई बार वहाँ से भागने का प्रयास किया लेकिन ताहिर फ़्लैट बंद करके जाता था इसलिए युवती कहीं जाने में असमर्थ थी।
कई प्रयासों के बाद वह आरोपित के चंगुल से छूट कर आई और सीधे परिजनों के पास गई। उसने अपने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उसने आरोपित ताहिर के विरूद्ध मामला भी दर्ज कराया। इसके बाद थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि कि पुलिस ने ताहिर के विरुद्ध दंड संहिता की धारा 376 (2), 366, 344, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को भोपाल के इब्राहिमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया था।
संदर्भ : OpIndia