Menu Close

पटना : दो साल यौन शोषण, MMS बनाया, फिर कहा- मुस्लिम बनो तो करूंगा शादी

पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

love-jihad-hnपटना: बिहार में एक लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धर्म बदलने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर के 22 वर्षीय आरोपी मेराज जौहर ने पटना के कदमकुआं थाना इलाके में रहने वाली 18 वर्षीया लड़की को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया। उसने लड़की की अश्लील क्लिपिंग भी बना ली थी और उसे कई माह से ब्लैकमेल कर रहा था।

जौहर चंडीगढ़ स्थित एक निजी संस्थान में कम्प्यूटर साइंस का तृतीय वर्ष का छात्र है। वह 22 दिसंबर को पटना पहुंचा और छात्रा को फोन कर इको पार्क बुलाया। उसने छात्रा से शादी करने के लिए धर्म परिर्वतन करने की शर्त रखी। इससे वह भड़क गई और उसने जौहर की सारी करतूतों की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजन के कहने पर पीड़िता ने महिला थाने में जौहर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पीड़िता ने दुष्कर्म, धोखा देने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता पश्चिम बंगाल के एक निजी संस्थान में इलेक्ट्राॅनिक व कम्युनिकेशन की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

सहेली ने कराई थी जौहर से मुलाकात

पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि दो वर्ष पहले एक सहेली ने जौहर से पटना में मुलाकात कराई थी। उसके बाद से जौहर से फोन पर बातचीत होती रही। फिर प्यार हो गया। छुट्टी में कई बार वह घुमाने ले गया। शादी का वादा कर शारीरिक संबंध भी बनाए। उसने मेरी अश्लील तस्वीर भी बना ली और ब्लैकमेल करता रहा।

मेडिकल जांच होगी

थानेदार मृदुला कुमारी ने कहा, “छात्रा की मेडिकल जांच होगी और उसकी सहेली से पूछताछ होगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।”

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *