नई दिल्ली – आमिर खान की फिल्म पीके आरोपों और विवादों में घिरती जा रही है। अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। अपने बोल्ड विषय के चलते फिल्म पहले ही हिंदू धर्मगुरुओं के निशाने पर है। पीके को लेकर विरोध-प्रदर्शनों के बीच स्वामी ने कहा है कि पीके फिल्म में पीछे दुबई और आईएसआई का पैसा लगा होने की खबर मिली है। स्वामी ने ट्वीट किया है, ‘फिल्म पीके को किसने फाइनैंस किया? मेरे सूत्रों के अनुसार इसमें लगे पैसे को दुबई और आईएसआई तक ट्रेस किया जा सकता है। डीआरआई को इसकी जांच करनी चाहिए।’
पीके फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है और इस पर बैन की मांग भी उठ रही है। रविवार को भी फिल्म के विरोध में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुए और कहीं-कहीं फिल्म चलने नहीं दी गई। मुख्य विरोध कट्टरपंथी हिंदू संगठनों की ओर से है जो इस फिल्म में हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। पीके के विरोध में योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद गए हैं, उन्होंने इसके सोशल बॉयकॉट की मांग की है। कुछ मुस्लिम और ईसाई धर्मगुरुओं ने भी इस फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई है। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और फिल्म आलोचकों ने फिल्म की तारीफ की है।
इस बीच, फिल्म कथित आपत्तिजनक दृश्यों पर पाबंदी लगाने और उन्हें फिल्म से हटाने की मांग पर सेंसर बोर्ड ने ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा कि बोर्ड पीके से कोई भी दृश्य नहीं हटाएगा क्योंकि यह फिल्म पहले ही रिलीज की जा चुकी है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स