पाकिस्तान में जबरन अपहरण, बलात्कार, धर्म परिवर्तन और हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएँ जारी है। पाकिस्तान में काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन के अनुसार, अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बरता की एक और घटना में, एक हिंदू पिता को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने मार डाला क्योंकि उसने अपनी बेटी को अपराधियों से बचाने की कोशिश की थी।
WARNING:GRAPHIC CONTENT: justice for Non-Muslims. A group of armed men led by Muhammad Azmat forcefully entered in house of an old Hindu Man, Shiva Kohli, tried to rape his daughters. On resistance, tortured badly & killed him. Police instead help, arrested the family of deceased pic.twitter.com/ujN33P4tga
— Rahat Austin (@johnaustin47) October 6, 2020
पाकिस्तानी कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने कहा कि मोहम्मद अज़मत की अगुवाई में हथियारों से लैस लोगों के समूह ने जबरदस्ती शिव कोहली के घर में प्रवेश किया और उनकी बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जब लड़की के पिता ने अपनी बेटी पर हमले का विरोध करने की कोशिश की, तो मोहम्मद अज़मत और उसके साथियों ने बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति को बेरहमी से टॉर्चर किया और फिर मार डाला।
Check the level of justice. Police instead help, or registering a case has arrested the family of deceased who where insisting to report the case in Tando Gulam Ali, Badin, Sindh-Pakistan
— Rahat Austin (@johnaustin47) October 6, 2020
राहत ऑस्टिन ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि पाकिस्तान पुलिस ने पीड़ित को किसी भी तरह की मदद देने या अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय मृतक के परिवार को गिरफ्तार किया है। परिवार के लोग टंडो गुलाम अली, बादिन में मामला दर्ज करवाने की जिद कर रहे थे।
संदर्भ : OpIndia