हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सलमा हायक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर श्रीलक्ष्मी देवी का चित्र पोस्ट कर किया स्तुति गान !
- सलमा हायक कैथोलिक ईसाई हैं, तो भी वे माता श्री लक्ष्मी देवी का अध्यात्मिक महत्त्व समझती हैं । मात्र भारत की ईसाई मिशनरियां हिन्दू देवताओं का उपहास उडाते हैं । तथाकथित आधुनिकतावादी भी उन्हीं की हां में हां मिलाते रहते हैं !
- हिन्दी चलचित्र के कलाकार चलचित्रों द्वारा हिन्दू देवताओं का अपमान करते हैं । कितने हिन्दी कलाकार हिन्दू देवताओं के अध्यात्मिक महत्त्व को समझते हैं?
नई देहली – हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सलमा हायक ने ‘इंस्टाग्राम’ सामाजिक माध्यम पर एक पोस्ट की है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि माता श्री लक्ष्मी देवी आंतरिक सौंदर्य की प्रेरणा देती हैं । जब भी मैं अपनी आंतरिक सुंदरता के साथ अनुसंधान चाहती हूं, तब माता श्री लक्ष्मी देवी का ध्यान करके योग करती हूं । माता श्री लक्ष्मी देवी को हिन्दू धर्म में धन, सौभाग्य, प्रेम, सुंदरता, माया, आनंद और समृद्धि का प्रतीक माना गया है । उनकी प्रतिमा आनंददायी है और यही आनंद आपकी आंतरिक सुंदरता का सबसे महत्वपूर्ण अंग है । इस पोस्ट के साथ उन्होंने माता श्री लक्ष्मी देवी का चित्र भी पोस्ट किया है ।
When I want to connect with my inner beauty, I start my meditation focusing on the goddess Lakshmi.
Cuando quiero conectarme con mi belleza interior, comienzo mi meditación enfocándome en la diosa Lakshmi.#innerbeauty#hinduism#lakshmi pic.twitter.com/0gfNm5HDFO— Salma Hayek (@salmahayek) October 7, 2020
१. सलमा की इस पोस्ट पर हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं । इनमें जुलिया रॉबर्ट, रसेल ब्रांड, मायली सायरस आदि के नाम हैं । भारत की बिपाशा बसु ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।
२. सलमा हायक को वर्ष २००३ में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मेक्सिको’ फिल्म से पहचान मिली थी ।