वैशाख कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५
|
सांगली – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा गुरुपूर्णिमाके निमित्त धर्मप्रसार करने हेतु विशेष स्मरणिका प्रकाशित की गई है । उसका प्रकाशन २४ अप्रैलको प.पू. गुरुनाथ कोटणीस महाराजके शुभहाथों उनके कैवल्यधाम नामक निवासस्थानपर किया गया। प.पू. कोटणीस महाराजद्वारा स्मरणिकाके एक परिच्छेदका वाचन किया गया । उस अवसरपर श्रीमती सरिता चौगुले, श्रीमती सुलभा तांबडे तथा श्री. चंद्रशेखर पट्टणशेट्टी उपस्थित थे ।
सनातनके विचार धर्मबीजरूपसे बोए जा रहे हैं ! प.पू. कोटणीस महाराज
प.पू. कोटणीस महाराजद्वारा बताया गया कि, सनातन संस्थाका कार्य अद्वितीय है । वर्तमानमें वह धर्मबीजरूपसे समाजमें बोया जा रहा है । भविष्यमें इसका रूपांतर निश्चित ही वृक्षमें होगा ! अडचनें तथा कठिीन परिस्थितिमें भी १३ वर्षोंतक दैनिक सनातन प्रभात अविरत चालू रखना, यह अत्यंत स्पृहनीय बात है । सनातनको वृद्धीगत होनेवाले कार्यके प्रति हम अत्यंत आनंदित हैं । दैनिकद्वारा लोगोंको अमूल्य ऐसा धर्मज्ञान प्राप्त हो रहो हैं । इस कार्यके लिए निरंतर ही मेरे आशीर्वाद हैं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात