Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की १८वीं वर्षगांठ पर ट्रेंड हुआ #18YearsOfHJS_Hindu_Rashtra

राष्ट्रीय ट्रेंड में ५ वे स्थान पर

राष्ट्र एवं धर्मरक्षा के लिए सेवारत हिन्दू जनजागृति समिति को नवरात्रि घटस्थापना के शुभ दिन पर 18 वर्ष पूर्ण हुए है। समिति ने इन 18 वर्षों में धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, राष्ट्ररक्षा, धर्मरक्षा एवं हिंदू संगठन इस पंचसूत्री उपक्रम को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया । आज देशभर के अधिकतर राज्यों में समिति का कार्य शुरु है। प्रसार एवं सोशल मीडिया द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का यह कार्य शीघ्रगती से आगे बढ रहा है ।

इसी उपलक्ष्य में आज ट्विटर पर #18YearsOfHJS_Hindu_Rashtra यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में धर्मप्रमियों ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा चलाए जा रहे विविध अभियान (जैसे धर्म का अनादर रोकना, हिन्दू-राष्ट्र जागृति सभा, राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन, क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी, लव-जिहाद ,गोहत्या जैसे विषयों पर जागृति), समिति को मिली सफलताएं, समिति द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम आदी विषयों को लेकर ट्विट्स करते हुए समिति का गुणगान किया तथा हिन्दुओं का संगठन करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किए ।

सवेरे चल रहा यह ट्रेंड बहुत समय 5 वे स्थान पर था । इसके साथ ही Hindu Janajagruti Samiti, Hindu Rashtra यह की-वर्ड (शब्द) भी ट्रेंड हुए । इस ट्रेंड में 25 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *