Menu Close

दुर्गा पूजा पंडाल में TMC सांसद नुसरत जहां के नृत्य व पूजा करने पर भड़के इस्लामी कट्टरपंथी

तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता में दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया। उन्होंने सुरुचि संघ दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर माता का आशीर्वाद लिया। पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने (शनिवार अक्टूबर 24, 2020) को दुर्गाष्टमी के मौके पर दुर्गा पूजा पंडाल में ‘ढाक’ की ताल पर नृत्य भी किया। वीडियो में उन्हें ‘ढाक’ बजाते हुए और झूमते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस्लामी कट्टरवादियों को उनके ऐसा करने से खासी चिढ़ हुई।

सैयद ओमरान हुसैन ने उनकी तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, “पैसा, पावर और कुर्सी लोगों से क्या कुछ नहीं कराता!” वहीं ‘बीइंग मुस्लिम’ हैंडल ने इसे ‘पत्थर की पूजा‘ करार दिया। वहीं कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर रिप्लाई देते हुए आशंका व्यक्त की कि अब फतवा आता ही होगा। नुसरत जहां इससे पहले भी माँ दुर्गा की वेशभूषा में तस्वीरें अपलोड करती रही हैं, जहां उन्हें इस्लामी कट्टरवादी गाली भी देते हैं।

इससे पहले नुसरत जहां को सिन्दूर लगाने और परदे में न रहने के कारण भी इस्लामी कट्टरपंथियों की गालियों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। उनके फोटोशूट्स को लेकर उन्हें अक्सर धमकियाँ मिलती रहती हैं। उन्होंने 2019 में कारोबारी निखिल जैन से शादी की थी, जिसके बाद से उन्हें कई बार हिन्दू पर्व-त्योहारों में हिस्सा लेते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर इसी कारण उन्हें धमकियाँ मिलती हैं।

इससे पहले सितंबर 17, 2020 को अभिनेत्री नुसरत जहां ने महालया के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे देवी दुर्गा का रूप धारण किए हुए नजर आ रही थीं। मोहम्मद नटराज नाम के एक यूजर को उनकी पोशाक पसंद नहीं आई। उसने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा था, “तुम मुसलमानों के नाम पर एक धब्बा हो। मुसलमानों के रूप में, हम ऐसी पोस्ट नहीं देखना चाहते हैं।” वहीं मोहिसुर ने पूछा,”क्या तुम जानते हो कि तुम क्या कर रही हो। तुम एक मुसलमान हो।” उन्हें मौत की धमकी भी मिली थी।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *