कट्टरपंथ और आतंकवाद के विरुद्ध जारी विमर्श के बीच इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं जो ऐसे प्रयासों को निरर्थक साबित करती हैं। फ्रांस के एविगनन (Avignon) शहर में एक व्यक्ति ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों के एक समूह पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस वालों ने उस व्यक्ति पर जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई।
स्थानीय समयानुसार यह घटना लगभग 11:15 बजे हुई थी यानी फ्रांस के ही नीस शहर के चर्च में 1 महिला समेत 3 लोगों की गला काट कर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार हमलावर ने हमले के दौरान ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा भी लगाया था। इसके अलावा पुलिस ने भी इस घटनाक्रम के अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
ठीक इसी तरह का एक और कट्टरपंथी प्रयास सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ। सऊदी अरब के फ्रांसीसी दूतावास में तैनात सुरक्षाकर्मी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना घटित होने के कुछ ही समय बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह घटना भी फ़्रांस के नीस शहर स्थित एक चर्च में तीन लोगों की गला काट कर हत्या करने के कुछ घंटों बाद हुई। इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुल मिला कर एक ही दिन में लगभग एक तरह की 3 आतंकवादी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं।
संदर्भ : OpIndia