जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरूवार (29 अक्टूबर 2020) की देर रात आतंकवादी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में भारतीय जनता पार्टी के कुल 3 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है। हमले में तीनों कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए थे, जिसके बाद इन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पुलिस के मुताबिक उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।
Police have registered a case in this regard under relevant sections of law. An investigation is in progress. The area has been cordoned off and search in the area is going on: Jammu and Kashmir Police https://t.co/9eSaOoLI9l
— ANI (@ANI) October 29, 2020
मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान फ़िदा हुसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात को लेकर इस कोई स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध है कि किस संगठन ने इस आतंकवादी हमले की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस फ़िलहाल आतंकी हमले वाले क्षेत्र वाईकेपुरा की घेराबंदी कर चुकी है और तलाशी अभियान भी शुरू किया जा चुका है। यह आतंकी हमला ठीक उस वक्त हुआ, जब तीनों भाजपा कार्यकर्ता अपने घर की ओर लौट रहे थे।
घटना के कुछ ही देर बाद भाजपा की तरफ से इस घटना पर खेद भी प्रकट किया गया। ट्विटर पर पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ फ़िदा हुसैन भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। इसके अलावा उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम भी भाजपा युवा मोर्चा का हिस्सा थे।
I condemn the killing of 3 of our young Karyakartas. They were bright youngsters doing excellent work in J&K. My thoughts are with their families in this time of grief. May their souls rest in peace. https://t.co/uSfsUP3n3W
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जम्मू कश्मीर की इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, “भाजपा के 3 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हैं। वह प्रभावशाली युवा थे और जम्मू कश्मीर में प्रशंसनीय कार्य कर रहे थे। ऐसे कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ और सहानुभूति उनके परिवार के साथ हमेशा मौजूद हैं, ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें।”
संदर्भ : OpIndia