अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने प्रविष्ट की शिकायत
नई दिल्ली : टीवी जगत का मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वें सीजन इन दिनों सुर्खियों में है। लेकिन अब शो पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में शनिवार को ऋषि कुमार त्रिवेदी ने सोनी इंटरटेनमेंट चैनल, उसके मालिक व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ऋषि कुमार त्रिवेदी का कहना है कि 30 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति में एक अनावश्यक प्रश्न मनुस्मृति को जलाए जाने के बारे में पूछा गया।
हिन्दू महासभा ने दी तहरीर
ऋषि कुमार त्रिवेदी ने केबीसी 12 में मनुस्मृति को जलाये जाने संबंधी पूछे गये सवाल को लेकर हिन्दू समाज में आपसी जातिगत मतभेद फैलाने का आरोप लगाते हुये शिकायत दर्ज करायी है। इस शिकायत में केबीसी की निर्माता कम्पनी अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शो में यह सवाल पूछा गया था। सवाल- 25 दिसम्बर 1927 को डा बीआर अम्बेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं। ऋषि कुमार त्रिवेदी का कहना है कि यह एक अनावश्यक सवाल था। इस सवाल ने हिन्दू समाज में जातिगत मतभेद फैलाने और भडकाने का काम किया गया है।