Menu Close

धमतरी, छत्तीसगढमें हिंदू संमेलन द्वारा हिंदुओंमें जागृति करनेका आवाहन !

वैशाख कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५

धमतरी (छत्तीसगड)  – ‘हिंसासे दूर रहता है, वह हिंदू । हिंदुओंने हमेशा विश्वकल्याणका ही विचार किया है । हिमालयसे हिंद महासागरतक रहनेवाला हर व्यक्ति हिंदू ही है । वर्तमानमें हिंदुओंमें जागृति करनेकी आवश्यकता है ’, ऐसे उद्गार हिंदू संमेलनके प्रमुख अतिथी जामडी आश्रम, पाटेश्वर धामके संत बालकदासजीने कहे । संमेलनमें ५ सहस्र धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

संमेलनको संबोधित करते हुए अखिल भारतीय धर्म जागरण समन्वय समितिके श्री. राजेंद्रजीने कहा, ‘भारतका आकार दिन-ब-दिन घटता जा रहा है । हिंदुओंकी संख्या भी घटती जा रही है । दूसरे धर्मके लोग भारतमें जितने सुरक्षित हैं, उतने इरान, इराक अथवा पाकमें नहीं । इसके विपरित बांगलादेशसहित दूसरे देशोंमें हिंदुओंकी स्थिती अति दयनीय है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके सहकार्यवाह श्री. चंद्रशेखर वर्माजीका भी इस अवसरपर भाषण हुआ । हिंदू समाज सर्वश्रेष्ठ है, ऐसा उन्होंने कहा । आयोजन समितिके संयोजक सुबोध राठीजीने कहा, ‘हम अंग्रेजोंकी गुलामीसे भले ही मुक्त हो गए; किंतु हमारी मानसिकता अभीतक बदली नहीं है । ’

संमेलनमें देवपूर स्थित कबीर आश्रमके श्री रविकर महाराज उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *