फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड मारी है। शनिवार से ही मुंबई में एनसीबी की एक बड़ी ड्राइव चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद होने की बात सामने आई है। माना जा रहा है की अब जल्द ही NCB फिरोज को पूछताछ के लिए समन भेजेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिरोज नाडियाडवाला के घर से 10 ग्राम गाँजा बरामद हुआ है। NCB की टीम शनिवार देर रात नाडियाडवाला के घर पहुची थी। हालाँकि इस दौरान फिरोज नाडियाडवाला अपने घर पर मौजूद नहीं थे। फ़िल्म निर्माता के घर से एनसीबी ने गाँजे के साथ 3 मोबाइल फ़ोन भी जब्त किया।
7-8 नवंबर की रात से ही एनसीबी कई ड्रग्स पैडलर्स के घर में छापेमारी कर रही थी। लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी छापेमारी चल रही है। लगातार ड्रग्स मामले में हो रही छापेमारी के चलते प्रोड्यूसर का नाम ड्रग्स केस में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के चलते सामने आया है। NCB ने नवी मुंबई तथा मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की थी, जहाँ से एजेंसी ने कमर्शियल क्वांटिटी में मैरिजुआना तथा MD बरामद किया।
Narcotics Control Bureau is conducting raids at five locations- Malad, Andheri, Lokhandwala, Kharghar and Koparkhairane. #Maharashtra https://t.co/aTo3WWSC8D
— ANI (@ANI) November 8, 2020
छापेमारी में इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर के साथ चार अन्य लोगों को भी NCB ने पकड़ा, जिनसे पूछताछ चल रही है। वहीं बीते सप्ताह NCB ने साउथ अफ्रीकन मूल के अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को हिरासत में लिया था। इनका रिश्ता अर्जुन रामपाल से था। अगिसिलाओस, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई हैं।
बता दें कि फिरोज नाडियाडवला हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, फूल एंड फाइनल, वेलकम, कारतूस जैसी कई हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले इनकम टैक्स बकाया मामले में फिरोज नाडियाडवाला को तीन महीने की जेल भी हो चुकी है।
संदर्भ : OpIndia