झारखंड के गढ़वा जिले में हजरत खान ने एक युवती पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा सिर्फ इस कारण कर दिया क्योंकि युवती ने हजरत से निकाह करने से मना कर दिया था। हजरत धारदार चाकू लेकर युवती के घर में घुसा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवती द्वारा निकाह से इनकार करने से नाराज आरोपित हजरत खान उसे जान से मारना चाहता था। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मझियाओ थाना क्षेत्र के लकड़ही की है, जहां आरोपित हज़रत कथित तौर पर लंबे समय से युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। हालाँकि, युवती हज़रत से नहीं बल्कि किसी और से शादी करना चाहती थी। जिससे नाराज हो सिरफिरे हज़रत ने उसे जान से मारने की प्लानिंग की।
प्लानिंग के तहत हज़रत ऐसे समय पर युवती के घर पहुंचा जब उसके मां-बाप घर पर नहीं थे। हमले के दौरान युवती की चीख सुन घर में मौजूद उसका 10 वर्षीय भाई दौड़ता हुआ उसके पास पहुंचा। बहन को खून से लथपथ देख उसने घर में काम कर रहे मजदूरों को आवाज दी। जिसके बाद गंभीर हालत में युवती को मझियाओ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेकिन युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे गरवा अस्पताल शिफ्ट कर दिया। और बाद में रांची रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। आरोपित हजरत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
युवती ने पूछताछ में बताया कि फरीद खान का बेटा हजरत खान उस पर निकाह करने के लिए दबाव बना रहा था और इनकार करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया।
संदर्भ : OpIndia