विश्व के अनेक चर्चों के पादरियों को महिलाओं और छोटे बच्चों का यौन शोषण करने के प्रकरण में दंडित किया गया था, वहां अब किसी ने पोप के द्वारा भी इस प्रकार का कोई कृत्य किए जाने का संदेह किसी ने व्यक्त किया, तो उसे अस्वीकार कैसे किया जा सकता है ?
वैटिकन सिटी : ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने उनके आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ खातेपर ब्राजील की मॉडेल नतालिया गरिबोटो के अर्धनग्न मादक छायाचित्र को ‘लाईक’ (पसंद) किए जाने के कारण सामाजिक माध्यमों में उनकी बडी मात्रा में आलोचना किए जानेपर पोप के द्वारा उसे ‘अनलाईक’ (नापसंद) किया गया ।
(सौजन्य : Top Variety & Headlines Today)
१. इस संदर्भ में नतालिया गरिबोटो ने कहा कि मेरी मां ने इस छायाचित्र को अस्वीकार किया था; परंतु यह छायाचित्र पोप द्वारा पसंद किए जाने से न्यूनतम मैं स्वर्ग में तो जाऊंगी ।
२. इस छायाचित्र को अज्ञानवश लाईक किया गया अथवा जानबूझकर किया गया, यह अभीतक स्पष्ट नहीं हो सका है । इंस्टाग्रामपर नतालिया के २० लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं ।