ट्रेंड हो रहा है #BoycottNetflix
- FIR दर्ज
- ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक वेबसीरीज के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार मंदिर में चुंबन पर नेटफ्लिक्स इंडिया की A Suitable Boy’ वेबसीराज में हदें पार कर शिव मंदिर में किसिंग सीन दिखाया गया है।
BJYM नेता गौरव तिवारी ने पुलिस से शिकायत कर कहा की हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ लेव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है नेटफ्लिक्स।
विवेक ने बताया कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज देखी यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है और नेटफ्लिक्स इसका निर्माता कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए जिसे देखकर वो आश्चर्यचकित रह गए। इसमें बंगाल की एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है। पर बात प्रेम प्रसंग तक सीमित नहीं रही । एक ही एपिसोड में तीन बार उस मुस्लिम लड़के किरदार द्वारा हिंदू लड़की किरदार को चुम्बन लेते हुए दिखाया गया। तीनों ही बार यह दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माए गए।
आगे कहा कि तीन तीन चुंबन दृश्य और तीनों में ही मंदिर प्रांगण में मात्र एक संयोग है यह हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देखने का एक प्रयास है जिसे हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। महेश्वर में पाषाण काल को अनगिनत शिवलिंग है रानी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इसे और रानी से बड़ा शिव भक्त कोई हुआ नहीं और ऐसी मानसिकता की कर्मभूमि हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट के मंदिर प्रांगण में जाने के पीछे साजिश बाहर आना जरूरी है। इन दृश्यों को तत्काल नहीं हटाया गया तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।
आगे शिकायत में कहा गया है कि, हिंदू भावनाओं को आहत करने मंदिर प्रांगण में अश्लील हरकतों को बढ़ावा देने और रानी होलकर समेत देश के करोड़ों शिव भक्तों को अपमान करने के जुर्म में नेटफ्लिक्स के इन दो कर्मचारियों पर गंभीर मुकद धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए जो इस प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदार है।
मुकदमा दर्ज करने के साथ उन्होंने अनुरोध किया है कि नेटफ्लिक्स को तत्काल इस एपिसोड से तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया जाए।
ट्विटर पर भी इसका भारी मात्रा में हिन्दू विरोध कर रहे है ।
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
Netflix is again glorifying Love JlHAD
As usual Salim is a hard working guy in love with Kamla but a Hindu thug is trying to break their love affair And even kidnapped Kamla.
Sala Netflix tum chahte kya hoo? #BoycottNetflix pic.twitter.com/cHmIbrWKOH— अंकिता सिंह (@indiaAnkita) November 22, 2020
Netflix is "explicitly" a Hindu hαting OTT platform
The problem is not the kissing scene, the problem is using a temple as a backdrop with a Hindu woman breaking the shackles of Hinduism by kissing a Buslim man
The problem is your not so hidden agenda#BoycottNetflix pic.twitter.com/JzopYnCjvR
— Vaidehi In Exile ?? ?️ (@dharmicverangna) November 22, 2020