हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम
बेंगळुरू (कर्नाटक) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कच्चुरू-उडुपी के भजनी मंडल के सदस्यों को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के संदर्भ में ‘ऑनलाइन’ मार्गदर्शन किया गया । इस अवसरपर श्री. विजयकुमार ने समिति के कार्य और उद्देश्य के संदर्भ में, तो डॉ. श्रीकला जोशी ने काल के अनुसार साधना और कौनसा नामजप करना चाहिए, इसके संबंध में मार्गदर्शन किया । साथ ही संध्या राजेश और कु. वैष्णवी ने प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी । भजनी मंडल के अनेक सदस्यों ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कु. श्रीनिधि ने किया ।
विशेष
उपस्थित सभी को यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा । उन्होंने सप्ताह में एक बार प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देनेवाले वर्ग चलाने की आवश्यकता बताई । साथ ही यह कार्यक्रम अत्युत्तम था, यह अभिप्राय भी व्यक्त किया ।